कानपुर(ब्यूरो)। स्मार्ट सिटी के तहत यूपी में पहला इलेक्ट्रिक स्काडा एडवांस्ड डिस्ट्रीब्यूशन मैनेजमेंट सिस्टम (डीएमएस) बनाया जा रहा है। जिसका अबतक 95 परसेंट काम पूरा हो चुका है। बुधवार को कमिश्नर डॉ। राजेशखर ने इलेक्ट्रिक स्काडा का मुआयना किया। उन्होंने प्रोजेक्ट के आरओआई को निर्देश दिया कि 25 जनवरी तक इसकी रिपोर्ट मुहैया करवाई जाए, ताकि इस इलेक्ट्रिक स्काडा को जल्द से जल्द शुरू किया जा सके। इस सिस्टम से फाल्ट्स का जल्दी पता चल जाएगा और जल्दी से बनाए जा सकेंगे।

पहला प्रोजेक्ट

बुधवार को कमिश्नर डॉ राजशेखर ने केस्को एमडी अनिल ढींगरा के साथ मकड़ीखेडा, विकास नगर स्थित स्काडा एडीएमएस कंट्रोल सेंटर का दौरा किया। इस दौरान केस्को के एक्सईएन मनीष कुमार गुप्ता, आईआईटी के प्रोफेसर अंकुश शर्मा, रिसर्चर ऑफिसर शिव कुमार आदि शामिल रहे। जिसमें बताया गया कि यह परियोजना ऑटोमेशन की पहली परियोजना है, इसके शुरू होने से वोल्टेज में उतर चढ़ाव और रिवर्स पावर फ्लो का बेहतर मैनेजमेंट हो सकेगा।

यह भी जाने

-फाल्ट्स के बेहतर मैनेजमेंट से पॉवर सप्लाई में सुधार होगा

- 64 करोड़ रूपए की लागत से बनाया जा रहा है,

-प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद छह साल तक सिस्टम तैयार करने वाली कम्पनी ही रखरखाव करेगी