- मेट्रो के शिलान्यास कार्यक्रम में आए वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू का बयान, केजरीवाल और कांग्रेसी नेताओं के बयान पर दिया जवाब

KANPUR: सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेताओं के सवाल उठाने के बाद मंगलवार को वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू का भी बयान आया। कानपुर में मेट्रो प्रोजेक्ट के शिलान्यास समारोह के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जो लोग सवाल उठा रहे हैं उन्हें चिंता नहीं करनी चाहिए। विपक्ष को सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा की पाकिस्तान में आतंकवाद का सबूत देने की हमें जरूरत नहीं है।

बिच्छू के काटने पर भी नहीं चिल्लाता चोर

सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर पाकिस्तान के रुख पर चुटकी लेते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की हालत उस चोर जैसी है जिसे बिच्छू ने काट लिया है लेकिन उसके बाद भी वह चिल्ला नहीं पा रहा। क्योंकि चिल्लाएगा तो पकड़ा जाएगा। नायडू ने कहा कि पाकिस्तान ऐसा देश है जो आतंक को फैलाता है लेकिन आतंक फैलाने वाले अपने नागरिकों का दाह संस्कार भी नहीं करता है। आतंकवाद फैलाना पाकिस्तान की स्टेट पॉलिसी है।