कानपुर (ब्यूरो) घाटमपुर से होकर निकली कानपुर-बांदा रेलवे ट्रैक पर घाटमपुर और डुहरु स्टेशन के पास पटरी चटकने की जानकारी मिली तो रेलवे ट्रैक पर देर रात पेट्रोलिंग शुरू की गई। तो लाइन पर स्थित गेट नम्बर 55 और 57 के बीच पटरी चटकी हुई मिली.जिसके बाद कासन देकर ट्रेनों को यहां से निकाला गया। जिसके बाद सुबह यहां पर पहुंची टेक्निकल टीम ने रेलवे पटरी पर मरम्मत का काम शुरू किया। इस दौरान बांदा की ओर से आ रही जबलपुर एक्सप्रेस और मानिकपुर पैसेंजर को रोका गया। ये दोनो ट्रेनें कोहरे के चलते पहले से ही लगभग दो घंटे देरी से चल रही थी, जिसके चलते यहां पर छह बजे आने वाली जबलपुर एक्सप्रेस नौ बजकर दस मिनट पर पहुंची वही साढ़े सात बजे आने वाली नौ बजकर बीस मिनट पर आई है।

दो ट्रेनें 20 मिनट के लिए रोकी गईं
दोनों ट्रेनें लगभग बीस मिनट के लिए रोक दी गई थी, रेलवे ट्रैक मरम्मत होने के बाद दोनो ट्रेनों को निकाला गया। घाटमपुर स्टेशन में तैनात डिप्टी एसएस जेपी नारायण से बात की तो उन्होंने बताया पटरी चटकी होने की वजह से बीस मिनट ट्रेन लेट हुई थी, सही होने के साथ तीनो ट्रेनों को गंतव्य के लेने रवाना कर दिया गया था। बताया की सर्दी ज्यादा होने से पटरी सिकुडऩे लगती है, जिसके चलते कभी कभी वह चटक जाती है।