राहुल द्रविड़ की टीम के 14 मैचों में 14 प्वाइंट है। यदि वे लास्ट दो मैचों में डेक्कन और मुंबई इंडियंस को बड़े डिफरेंस से हरा देते हैं तो प्लेआफ में पहुंच सकते हैं। दूसरी ओर 14 मैचों में से 11 हारकर डेक्कन प्वाइंट  में सबसे नीचे है। प्लेआफ की दौड़ से बाहर यह टीम सम्मान के लिए खेलेगी।

पिछले मैच में पुणे वारियर्स को 45 रन से हराने वाली राजस्थान रायल्स का पलड़ा भारी है। उन्होंने कई मैचों में अच्छा परफार्म  किया लेकिन कई मैचों में प्रेशर में आसानी से घुटने टेक दिए। बैटिंग की रिस्पांसिबिलिटी द्रविड़ के अलावा ओपनर अजिंक्य रहाणे पर होगी जो जबर्दस्त फार्म में है। उनके अलावा आस्ट्रेलिया के ब्रैड हाज, शेन वाटसन और इंग्लैंड के ओवैस शाह से भी अच्छी इनिंग्स की उम्मीद रहेगी। रहाणे अभी तक 541 रन बना चुके हैं जबकि द्रविड़ के नाम 418 रन हो गए हैं। शाह ने 284 और हाज ने 245 रन बनाए हैं।

बोलिंग में सिद्धार्थ त्रिवेदी और अमित सिंह ने 11 और 10 विकेट लिए हैं। हाज को भी 10 विकेट मिल चुके हैं। योहान बोथा और अजीत चंदीला भी विरोधी टीम को दबाव में लाने का हुनर जानते हैं। दूसरी ओर चार्जर्स बड़े बड़े स्कोर बनाने के बावजूद मैच हारे हैं। पिछले मैच में 190 रन बनाने के बावजूद वे किंग्स इलेवन पंजाब से हार गए।

चार्जर्स के लिए सबसे ज्यादा रन शिखर धवन  538 ने बनाए हैं। आस्ट्रेलिया के कैमरून व्हाइट, कैप्टन कुमार संगकारा, पार्थिव पटेल, जेपी डुमिनी और डेनियल हैरिस ने भी अच्छी इनिंग्स खेली हैं। इसके बावजूद टीम जीतने में कामयाब नहीं रही है। जीत के लिए डेल स्टेन की लीडरशिप में उसके बोलर्स को अच्छा परफार्म  करना होगा।