कानपुर (ब्यूरो) बीते वर्षों में उच्च स्तरीय विकास समिति के समन्वयक नीरज श्रीवास्तव ने कानपुर से लखनऊ के बीच तेज गति की रैपिड रेल ट्रांसिट परियोजना (आरआरटीएस) का खाका तैयार कर मुख्य सचिव के समक्ष रखा था। जिस पर शासन की तरफ से इस प्रोजेक्ट पर रिपोर्ट तैयार कराए जाने की कार्यवाही के लिए निर्णय लिया गया। साथ ही शासन द्वारा एक समिति भी गठित की गई। कोविड-19 के चलते यह प्रोजेक्ट पूरी तरह ठप हो गया।

प्रोजेक्ट के बारे दिया गया प्रेजेंटेशन
प्रोजेक्ट पर ग्रहण लगने के बाद कमिश्नर डॉ। राजशेखर ने मुख्य सचिव व प्रमुख सचिव आवास को इसके बारे में बताते हुए इसका फिजिबिलिटी अध्ययन कराए जाने को लेकर पत्र लिखा था। जिसका संज्ञान लेते हुए बुधवार को प्रमुख सचिव आवास ने लखनऊ अपने कार्यालय में समीक्षा बैठक की। जिसमें नीरज श्रीवास्तव ने प्रोजेक्ट के बारे में प्रेजेंटेशन दिया। जिसमें कानपुर से लखनऊ के बीच रैपिड रेल के महत्व बताया गया।

उन्नाव में डेवलपमेंट के रास्ते खुलेंगे
कमिश्नर डॉ। राजशेखर ने बताया कि इस प्रोजेक्ट से कानपुर लखनऊ ट्विन सिटी के रूप में डेवलप होगा। कानपुर के अलावा उन्नाव में डेवलपमेंट के रास्ते खुलेंगे। उन्होंने कहा कि कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए), लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए), औद्योगिक विकास प्राधिकरण के लिए भी और प्रोजेक्ट के डेवपलमेंट के बड़े अवसर मिलेंगे।

मेट्रो से लिंक होने पर रूट होगा बेहतर
यूपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर सुशील कुमार ने कहा कि यह प्रोजेक्ट मेट्रो से लिंक करने से मेट्रो रूट के साथ-साथ बेहतर इस्तेमाल होगा। वहीं, प्रमुख सचिव आवास ने रैपिड रेल प्रोजेक्ट को लेकर दोनो शहरों के बड़े दायरे के क्षेत्रों से जोड़ा जाना जरूरी बताया है। कमिश्नर ने कानपुर मेट्रो के दूसरे रूट बर्रा-8 से एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी को कंपनी बाग होकर गंगा बैराज तक रूट को जरूरी बताया है। बैठक में लखनऊ अपर आयुक्त रणविजय सिंह, केडीए वीसी अरविंद सिंह आदि मौजूद रहे।

कारोबार को मिलेगा बड़ा लाभ
नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि रैपिड रेल ट्रैक के समानांतर बनी से जैतीपुर तक आवासीय कॉरिडोर, जैतीपुर से अजगैन होकर उन्नाव तक औद्योगिक कॉरिडोर और उन्नाव से बैराज कानपुर तक आवासीय और कमर्शियल कॉरिडोर का खाका अध्यन में सम्मिलित करते हुए साथ ही योजना बनाई जाए। जिस पर प्रमुख सचिव ने स्टडी कराए जाने को कहा।

रैपिड रेल हाईलाइट्स
कोविड के चलते काम हुआ था ठप
फिजिबिलिटी स्टडी के बाद तैयार होगी डीपीआर
कानपुर लखनऊ को बनेगा ट्विन डेवलपमेंट सिटी
कानपुर से लखनऊ जाने में दूरी की होगी बचत
उन्नाव में बढ़ेंगे डेवलपमेंट वर्क

रैपिड रेल को धरातल पर उतराने को लेकर कवायद चल रही है। इसके शुरू होने पर कानपुर की तस्वीर बदल जाएगी। लगातार प्रयास जारी है।
डॉ। राजशेखर, कमिश्नर