कानपुर(ब्यूरो)। ई-पॉश मशीनों में गड़बड़ी की वजह से राशन का डिस्ट्रिब्यूशन नहीं पो रहा है। कार्डधारक राशन लेने दुकानों पर पहुंच रहे हैं तो मशीन में राशन का स्टॉक नहीं दिखा रहा है। सर्वर डाउन होने की वजह से फिगर प्रिंट तक नहीं लग पा रहे हैं। इसकी वजह से लोगों को बिना राशन लिए लौटना पड़ रहा है।

8 लाख से ज्यादा राशनकार्ड धारक
शहर में राशनकार्डों की संख्या 802526 हैं। इन्हें 1407 दुकानों से राशन वितरण किया जाता है। हर महीने एक यूनिट पर दो किलो गेहूं और तीन किलो चावल बांटा जाता है। हर कोटेदार के पास वितरण के लिए ई-पॉश मशीन होती है। इसमें कार्डधारकों की संख्या के अनुसार राशन का स्टाक फीड रहता है। कई दुकानों पर ई-पॉश मशीनों में राशन का स्टाक न दिखाने से वितरण नहीं हो पा रहा है।

कनेक्टिविटी वीक होने से
कमजोर कनेक्टिविटी व सर्वर डाउन रहने की वजह से मशीनें अक्सर कार्य नहीं करती है। ऑल इंडिया फेयर प्राइज शाप डीलर्स एसोसिएशन के नगर अध्यक्ष अरुण मिश्रा ने बताया कि ई-पॉश मशीनें पुरानी हो चुकी हैं। बैटरी खराब होने, नेटवर्क की वजह से मशीनें काम न करने, स्टाक न दर्शाने की समस्या बनी हुई है। इसकी वजह से राशनकार्ड धारकों को परेशान होना पड़ रहा है। ई-पॉश मशीनों को फोर जी कनेक्टिविटी से जोडऩे के लिए विभाग को पत्र लिखा जा चुका है।

ई-पॉश मशीनों में स्टॉक न दिखाने की समस्या आ रही है। इसका निस्तारण एनआईसी (नेशनल इंफॉर्मेशन सेंटर) स्तर पर कराया जा रहा है। ई-पॉश मशीनों को लेकर समस्याएं दूर कराई जा रही हैं।
-राकेश कुमार, डिस्ट्रिक्ट सप्लाई अफसर