कानपुर(ब्यूरो)। रावतपुर पुलिस ने चार पहिया वाहनों से साइलेंसर चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरों के पास से एक साइलेंसर और पन्द्रह सौ रुपए बरामद किए हैं। फरवरी 2023 में रावतपुर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर निवासी माधुरी कुशवाहा के घर के बाहर खड़ी इको गाड़ी से साइलेंसर चोरी हो गया था। जिसकी शिकायत पीडि़ता ने रावतपुर थाने में की थी। वहीं पास में लगे कैमरों में कुछ संदिग्ध युवक रात के वक्त गली में टहलते नजर आए थे। उसी रात रावतपुर क्षेत्र के पी ब्लाक से भी एक ईको गाड़ी से साइलेंसर चोरी करने की कोशिश हुई थी। उसकी रिपोर्ट पीडि़त ने नही लिखवाई थी।

सीसीटीवी की मदद से
मामले की जांच कर रहे हल्का प्रभारी राकेश नादर ने हुलिए के आधार पर चोरों को पकडऩे के लिए पुलिस लगी थी। सूचना पर एसआई राकेश नादर,एसआई धमेंद्र सिंह, सिपाही अजीत सिंह, सिपाही सौरभ कुमार की टीम ने रोशन नगर निवासी साहिल सिद्दीकी और अमन खान को चोरी के साइलेंसर सहित गिरफ्तार कर लिया।

महंगे दामों में बिकती
फोर व्हीकल से साइलेंसर चोरी की घटना चोरों को खूब भा रही है। इस काम में संलिप्त चोर ईको गाडिय़ों को ज्यादा शिकार बनाते हैं। साइलेंसर में सोने की कीमत की मिट्टी की लेप चढ़ी होती है। जिसको सफेद सोना भी कहा जाता है। शहर भर में चोरी के साइलेंसर की मिट्टी खरीदने वालों का सिंडीकेट एक्टिव है। अगर पुलिस साइलेंसर की मिट्टी खरीदने वाले खरीदारों पर कार्यवाही करे तो ऐसी घटनाओं में विराम लग सकता है।