-आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल भी शामिल होंगे सेंट्रल बोर्ड की मीटिंग

-20 अक्टूबर को होगी आरबीआई सेंट्रल बोर्ड की 560वीं मीटिंग

kanpur@inext.co.in

KANPUR: कानपुर की हिस्ट्री में पहली बार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के सेंट्रल बोर्ड की मीटिंग सिटी में होगी। 20 अक्टूबर को होने वाली बोर्ड मीटिंग में आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल, डिप्टी गवर्नर एनएस विश्वनाथन, आर गांधी व एसएस मुंद्रा के अलावा अन्य डायरेक्टर भी शामिल होंगे। इसमें मुद्रा नीति को डिस्कशन होगा। जिसमें फाइनेंस मिनिस्ट्री के कई सीनियर ऑफिसर्स के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। फाइनेंस मिनिस्टर के आने के भी कयास लगाए जा रहे हैं। मालूम हो कि कानपुर में आरबीआई की स्थापना 1935 में हुई थी उस दौरान कानपुर के अलावा देश में सिर्फ 4 अन्य शहरो में ही रिजर्व बैंक के आफिस थे।

560वीं बोर्ड मीटिंग

आरबीआई के सेंट्रल बोर्ड की 560 वीं मीटिंग महात्मा गांधी मार्ग,कानपुर स्थित आरबीआई बिल्डिंग में होगी। आरबीआई का रीजनल ऑफिस है.वर्ष 1935 में चालू हुआ था। इसमें उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के रीजनल डायरेक्टर का भी ऑफिस भी है। आरबीआई सेंट्रल बोर्ड की मीटिंग होने से को लेकर आरबीआई ऑफिस जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं। तैयारियों को फ्राईडे को आरबीआई अफसरों ने केस्को, ट्रैफिक आदि अफसरों के साथ मीटिंग की। आरबीआई अफसर दीपेश तिवारी ने बताया कि आरबीआई सेंट्रल बोर्ड की मीटिंग 20 अक्टूबर को है। इसमें आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल सहित अन्य डायरेक्टर भी शामिल होंगे।