-नगर निगम के श्मशान घाटों पर बढ़ी अंतिम संस्कारों की संख्या, सूर्यास्त के बाद रात तक भी जलाए जा रहे शव

-24 अप्रैल तक भैरोघाट पर 657 व भगवतदास घाट पर 89 कोरोना संक्रमित शव जलाए गए, आंकड़ों में सिर्फ 110

KANPUR: कोरोना संक्रमितों की रोजाना मौत का सरकारी आंकड़ा भले ही 5 से 25 के आसपास घूम रहा हो लेकिन घाटों पर लगने वाली चिताएं बता रही हैं असली सूरत-ए-हाल क्या है। घाटों पर चिता लगाने के लिए जगह नहीं मिल रही है और लोगों को अंतिम संस्कार के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। दरअसल, इलाज के अभाव में घरों, सड़कों और अस्पतालों के बाहर कोरोना से मरने वालों की संख्या काफी ज्यादा है। सरकारी आंकड़ों में हॉस्पिटल में दर्ज मौतों को ही रिकॉर्ड किया जा रहा है। लेकिन श्मशान घाटों का आंकड़ा बता रहा है कि बड़ी संख्या में लोग दम तोड़ रहे हैं।

अब तक 1242

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के हिसाब से 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक 110 लोगों को की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है, जबकि नगर निगम के विद्युत शवदाह गृह के आंकड़ों के हिसाब से 746 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। जबकि जिले के विभिन्न घाटों पर किए गए अंतिम संस्कारों की संख्या 1242 को पार कर चुकी है। यानि स्थिति जैसी दिखाई जा रही है, उससे कहीं भयानक है।

भैरोघाट

डेट मशीन से लकड़ी से

17 अप्रैल 18 00

18 अप्रैल 33 00

19 अप्रैल 56 24

20 अप्रैल 59 37

21 अप्रैल 91 63

22 अप्रैल 78 56

23 अप्रैल 31 31

24 अप्रैल 11 69

भगवतदास घाट

डेट मशीन से

17 अप्रैल 11

18 अप्रैल 15

19 अप्रैल 5

20 अप्रैल 17

21 अप्रैल 11

22 अप्रैल 11

23 अप्रैल 11

24 अप्रैल 8

बिठूर और सिद्धनाथ घाट

डेट बिठूर सिद्धनाथ घाट

17 अप्रैल 24 32

18 अप्रैल 28 30

19 अप्रैल 46 37

20 अप्रैल 71 33

21 अप्रैल 79 36

22 अप्रैल 75 38

23 अप्रैल 95 28

24 अप्रैल 82 33

प्रमुख कब्रिस्तानों में सुपुर्द ए खाक

17 अप्रैल- 45

18 अप्रैल- 38

19 अप्रैल- 53

20 अप्रैल- 27

21 अप्रैल - 34

22 अप्रैल- 42

23 अप्रैल - 31

24 अप्रैल- 35

अधिकतर में दिखाया जा रहा हार्ट अटैक

कोरोना से हॉस्पिटल के बाहर दम तोड़ने वालों की तादाद बेहद ज्यादा है। ये वो लोग हैं, जिनको सही समय पर बेड और इलाज नहीं मिल पाया। इसमें 60 परसेंट बुजुर्ग हैं। लकड़ी विक्रेता अनूप तिवारी ने बताया कि इस बार शवों की संख्या अन्य दिनों के हिसाब से ज्यादा है। वहीं डेथ सर्टिफिकेट में अधिकतर में हार्ट अटैक दिखाया जाता है।

हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक मौत के आंकड़े

डेट मौतें

17 अप्रैल - 6

18 अप्रैल - 9

19 अप्रैल -14

20 अप्रैल - 15

21 अप्रैल - 15

22 अप्रैल - 16

23 अप्रैल - 9

24 अप्रैल - 26

नगर निगम दे रहा फ्री लकड़ी

घाटों पर बढ़ती शवों की तादाद को देखते हुए नगर निगम आने वाले शवों के दाह संस्कार के लिए फ्री में लकड़ी उपलब्ध करवा रहा है। सीतापुर और घाटमपुर से लकड़ी की आपूर्ति की जा रही है। इस कार्य के लिए नगर निगम ने 10 जेई की ड्यूटी लगाई है, जो सुबह से रात 12.30 बजे तक घाट पर लकड़ी की व्यवस्था कर रहे हैं। चीफ इंजीनियर एसके सिंह के मुताबिक लकड़ी की कमी नहीं है, लगातार आपूर्ति की जा रही है। नगर निगम फ्री में लकड़ी उपलब्ध करा रहा है।