कानपुर(ब्यूरो)। सरकार की ओर से लगातार दावे किए जाते हैं कि युवाओं को रोजगार देने के लिए बड़े कदम उठाए गए हैं। प्रदेश भर में नई इंडस्ट्रीज लग रही हैं, अरबों का निवेश हो रहा है। जिससे बेरोजगारी दूर हो रही है। सरकारी से लेकर प्राइवेट तक रोजगार के साधन सृजित हो रहे हैं। लेकिन दूसरी तरफ सरकार के ही आंकड़े इन दावों से मेल नहीं खाते हैं। साल दर साल बेरोजगारों की संख्या बढ़ रही है। रोजगार घट रहे हैं। जी हां, प्रादेशिक सेवायोजन कार्यालय (एम्प्लायमेंट एक्सचेंज) के आंकड़े तो कम से कम यही बताते हैं।

2023 में10989 रजिस्ट्रेशन
एम्प्लायमेंट एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, बीते छह सालों में एम्प्लायमेंट कार्ड बनवाने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। दिसंबर 2023 तक के आंकड़ों के अनुसार यहां पर 1,53,634 रजिस्टर्ड बेरोजगार हैैं। साल 2023 में ही 10989 ने जॉब पाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। जीटी रोड में बने प्रादेशिक सेवायोजन कार्यालय (एम्प्लायमेंट एक्सचेंज) में एम्प्लायमेंट पाने के लिए बनने वाले कार्ड और रजिस्ट्रेशन की संख्या यह बता रही है कि सिटी में बेरोजगारों की संख्या बढ़ रही है। इस ऑफिस के जरिए छह सालों में रोजगार पाने वालों की संख्या भी घट रही है। विभाग की मानें तो हर साल 18-30 के बीच रोजगार मेले लगाए जाते हैैं।

रोजगार का दफ्तर खुद लाचार
आमतौर पर नौकरी देने वाले आफिसेस में साज सज्जा वहां आने वालों को अपनी ओर आकर्षित करती है लेकिन यहां ऐसा नहीं है। आफिस की बिल्डिंग में एक स्थान पर रोजगार का दफ्तर लिखा हुआ है। पीले रंग की बिल्डिंग की हालत बदलर है। पीले के साथ साथ रंग ने कुछ कालापन ले लिया है। आफिस कैंपस में सामने और पीछे की ओर झाडिय़ां दफ्तर की लाचारी को बताने में सक्षम हैैं।

तीन साल तक वैलिड रहता रजिस्ट्रेशन
इस आफिस में रोजगार पाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको सेवायोजन यूपी की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। एक बार रजिस्ट्रेशन कराने पर यह तीन साल तक के लिए एक्टिव माना जाता है। तीन साल बाद आपको रिन्यूवल कराना होगा। ऐसा न कराने पर आपको इनएक्टिव की कैटेगरी में रखा जाएगा।

एम्प्लायर और इंप्लाई के बीच का ब्रिज है आफिस
एम्प्लायमेंट ऑफिस, एम्प्लायर और इंप्लाई के बीच ब्रिज का काम करता है। यहां बेरोजगार जॉब पाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराते हैैं और कंपनियां अपनी डिमांड बताकर रजिस्टर्ड बेरोजगारों को नौकरी देने का काम करती हैैं। इस समय सरकारी विभागों में आउटसोर्सिंग, कांट्रैक्ट और प्राइवेट कंपनीज इनसे मैन पावर लेने का काम कर रही हैैं। इसके लिए समय समय पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें कंपनीज इंटरव्यू आदि प्रोसेस के बाद जॉब देती हैैं। बीते सालों में हर साल 18-30 के बीच रोजगार मेले लगते रहे हैं। बीते सालों मेें गवर्नमेंट जॉब पाने के लिए एंप्लायमेंट नंबर या कहें एंप्लायमेंट ऑफिस में रजिस्ट्रेशन होना कंपलसरी था जबकि अब ऐसा नहीं है।

कुछ ऐसी जॉब देता है एम्प्लायमेंट एक्सचेंज
रोजगार मेले के जरिए यहां सेल्स, मार्केटिंग, आईटीआई पास, टेलीकालर और सिक्योरिटी गार्ड आदि की नौकरी दी जाती है। यहां मिलने वाली जॉब का ऐवरेज पैकेज 10-12 हजार होता है। ऐसे में कई कंपनियां टारगेट देती हैैं या फिर आईटीआई पास को जिले से बाहर जॉब आफर करती हैैं। ऐसे में कम पैकेज के चलते लोग जॉब को कम स्वीकार करते हैै। जबकि आफिस के बाहर काउंटर लगाकर रजिस्ट्रेशन आदि करने वाले रोजाना 1500 रुपए कमा लेते हैैं।

नौकरी देने का ग्राफ भी गिर रहा
बीते छह सालों में जहां बेरोजगारों के रजिस्ट्रेशन कराने का ग्राफ बढ़ रहा है। वहीं जॉब मिलने का ग्राफ गिर रहा है। 2018 से बात करें तो केवल साल 2021 में जॉब पाने का ग्राफ बढ़ा है बाकी सालों मेें ग्राफ गिरा हैैं। साल 2023 में 31 रोजगार मेलों में 11784 ने मेले में पार्टिसिपेट किया है, जिसमें 3379 को नौकरी मिली हैैं।