कानपुर (ब्यूरो) पनकी एमआईजी में बीते सात अक्टूबर की रात चोरों ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रवीण पांडेय के घर का ताला तोड़ कर गहने, नकदी समेत करीब 16 लाख का माल पार कर दिया था। घटना के समय पूरा परिवार किदवईनगर गया था। डीसीपी वेस्ट बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि चोरी के बाद पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिले थे। जिनके आधार पर पुलिस शातिरों की तलाश कर रही थी।

माल ठिकाने लगाने जा रहे
डीसीपी वेस्ट के मुताबिक जानकारी मिली कि शातिर चोरी के जेवर और दूसरे सामान को ठिकाने लगाने जा रहे हैैं। इंस्पेक्टर पनकी दधिबल तिवारी और उनकी टीम शातिरों की तलाश में जुट गई। पुलिस की टीम ने पनकी कटरा निवासी अजय प्रजापति, मूलरूप से बिहार के सीवान निवासी राजीव कुमार सिंह (वर्तमान निवासी पनकी केडीए मार्केट), पनकी निवासी राहुल गुप्ता व पनकी रतनपुर निवासी मंजू देवी को गिरफ्तार कर लिया।