- पैसेंजर्स की बढ़ती संख्या को देख रेलवे ने लिया डिसिजन, अभी वीक में चार दिन ही चल रही थी

KANPUR। कोरोना संक्रमण से राहत के चलते ट्रेनों में पैसेंजर्स की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। इसे देखते हुए रेलवे ने 21 जून से कानपुर-दिल्ली शताब्दी को अब सप्ताह में छह दिन चलाने का निर्णय लिया है। यानी संडे को छोड़ कर अब सभी दिन कानपुर-दिल्ली शताब्दी चलेगी। कानपुर सेंट्रल स्टेशन के डायरेक्टर हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया की कोरोना की वजह से अभी तक कानपुर रिवर्स शताब्दी सप्ताह में चार दिन ही चलाई जा रही है। 21 जून से संडे छोड़ कर यह ट्रेन सभी दिन चलेगी। वहीं आगरा फोर्ट-लखनऊ एक्सप्रेस अब सप्ताह में पांच दिन की बजाए डेली चलाने का निर्णय लिया गया है।

-02033/02034 कानपुर-नई दिल्ली रिवर्स शताब्दी एक्सप्रेस 21 जून से संडे को छोड़कर सभी दिन चलाई जाएगी।

-02180/02179 आगरा फोर्ट-लखनऊ 21 जून से अब सप्ताह में पांच दिन की बजाय डेली चलेगी।

21 जून से डेली की गईं यह ट्रेनें

-04124/04123 कानपुर सेंट्रल-प्रतापगढ़ मेमू

-04102/04101 कानपुर-प्रयागराज संगम मेमू

-01815/01815 झांसी-मानिकपुर मेमू

गोरखपुर बांद्रा के बढे़ फेरे

गोरखपुर से बांद्रा वाया कानपुर चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन के फेरे बढ़ाए जाने का फैसला रेलवे ने लिया है। ट्रेन नंबर 05301 गोरखपुर से 26 जून और दो जुलाई को चलेगी। डाउन ट्रेन नंबर 05302 बांद्रा से 27 जून और तीन जुलाई को चलाई जाएगी। सीपीआरओ एनसीआर डॉ। शिवम शर्मा ने बताया कि ट्रेन नंबर 08203-04 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस ट्रेन का डायवर्जन किया गया है। जो 20 जून से दुर्ग, गोंदिया, कछपुरा, जबलपुर और कटनी होते हुए चलाई जाएगी।