कानपुर(ब्यूरो)। सिटी की 37 रोड पर नगर निगम लगाएगा तीन करोड़ रुपये से पैचवर्क का मरहम। यहीं नहीं कई रोड भी बनाई जाएगी। बारिश के चलते उखड़ चुकी कई रोड्स पर व्हीकल तो दूर पैदल चलने के लायक तक नहीं बची। पब्लिक की प्रॉब्लम को देखते हुए नगर निगम ने सर्वे कराकर ऐसी ही 37 रोड को सलेक्ट किया है। नगर निगम ने इन रोड्स को बनाने व पैचवर्क करने के लिए टेंडर ऑफर किया था। जो वेडनेसडे व थर्सडे को ओपन भी हो गए। हालांकि कई कांट्रेक्टर्स ने इस बार 38 फीसदी ब्लो तक टेंडर डाले हैं। ऐसे में रोड के पैचवर्क की क्वालिटी पर सवाल खड़े हो रहे है। कई वार्डों के पार्षदों ने टेंडर ब्लो डालने पर आपत्ति भी जता रहे है।

38 फीसदी तक ब्लो डाले टेंडर
रोड के रिपेयरिंग वर्क के लिए नगर निगम ठेकेदारों ने निर्माण कास्ट के 38 फीसदी तक ब्लो तक टेंडर डाले। जिसके बाद रोड का रिपेयरिंग क्वालिटी होगी। इस पर सवाल खड़े हो गए हैं। एक ओर सीएम योगी रोड के निर्माण काम में 5 साल की गारंटी की बात कर रहे हैं वहीं, कांट्रेक्टर्स घाटे में टेंडर डालकर पब्लिक को चूना लगाने की प्लानिंग में जुटे हैं।

45 दिन में पूरा करना है वर्क
पॉश इलाके सिविल लाइंस स्थित चर्च रोड से हडर्ड चौराहा तक जाने वाली रोड पर कई गड्ढे हैं। इसी तरह हालसी रोड से नागेश्वर मंदिर होते हुए कैनाल रोड पर भी चलना मुश्किल है। दक्षिण क्षेत्र में वार्ड 92 में सोटेबाबा से अलंकार गेस्ट हाउस तक रोड तो इतनी क्षतिग्रस्त है कि बारिश में यहां चलना तक मुश्किल हो जाता है। इसी तरह सिटी की 37 रोड को रिपेयरिंग कराने का काम किया जाना है। इसमें हॉट मिक्स प्लांट से पैच मरम्मत का काम किया जाना है। इन रोड की मरम्मत अगले 45 दिनों में करनी है।