कानपुर (ब्यूरो)। महाशिवरात्रि पर भक्तों की सहूलियत और सुरक्षा के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने कई दावे किए थे लेकिन लुटेरों ने दावों की हवा निकाल दी। नजीराबाद के आरके नगर में बाइकसवार बदमाशों ने मंदिर से दर्शन कर पैदल घर लौट रही महिला की चेन लूटकर भाग निकले। महिला का शोर सुनकर कुछ लोगों ने लुटेरों का पीछा करने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश तमंचा लहराते हुए निकल गए। वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है।

तमंचा लहराते हुए

आरके नगर निवासी संकल्प तिवारी ने बताया कि शिवरात्रि के चलते उनकी मां अनीता तिवारी फ्राइडे सुबह मंदिर दर्शन करने गई थीं। मंदिर से घर लौटते वक्त आरके नगर में ही बाइक सवार दो लुटेरों ने झपट्टा मारकर उनकी सोने की चेन लूट ली। वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाते हुए पीछा किया तो लुटेरों ने तमंचा निकाल लिया। इससे पीछा करने वाले ठिठक कर रुक गए और बदमाश जीटी रोड की तरफ भाग निकले।

पुलिस ने शुरू की तलाश

सूचना पर नजीराबाद थाने की पुलिस मौके पर जांच करने पहुंची। जांच के दौरान लूट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। पुलिस अब हुलिया और बाइक नंबर के आधार पर लुटेरों की तलाश में लगी है। बाइक पर आगे बैठा युवक हेलमेट लगाए था जबकि पीछे बैठे लडक़े ने चेहरा नहीं ढका था। नजीराबाद एसओ कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज की मदद से लुटेरों की तलाश की जा रही है।