वीकेंड नाइट तो 2 घंटे से ज्यादा शहर में बिजली गुल रही। आपको बता दें कि यह प्रॉब्लम एक-दो दिनों की नहीं बल्कि, पूरे दो महीनों की है।

Power generation कम

मौसम अच्छा होने के कारण पॉवर डिमांड भी घट चुकी है। ऐसे में अचानक पॉवर रोस्टरिंग शुरू हो जाने से लोग हैरत में हैं। केस्को के ऑफिसर इस प्रॉब्लम की वजह जेनरेशन में कमी का होना बता रहे हैं। पनकी पॉवर हाउस के जीएम मुरलीधर ने बताया कि एनुअल ओवरहॉलिंग की वजह से 60 दिनों के लिए 105 मेगावॉट की एक यूनिट बंद की गई है। यह यूनिट मिड सितंबर में शुरू होगी। तब तक पॉवर क्राइसिस इसी तरह कंटीन्यू रहेगी।

विकास नगर में धमाका

विकास नगर केस्को सबस्टेशन से जुड़े लखनपुर, अवधपुरी, दीनदयाल नगर, ख्यौरा और विकास नगर आदि मोहल्लों में पॉवर क्राइसिस जारी है। सैटरडे को 33 केवीए फीडर के ब्रेकडाउन की वजह लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ा। संडे की सुबह दस बजे के करीब सबस्टेशन के पैनल में धमाके के साथ आग लग गई। फिर दोपहर तक सबस्टेशन से जुड़े मोहल्लों में लाइट नहीं आई.