नीजेर सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा है कि सादी गद्दाफ़ी उस दल का हिस्सा थे जो उत्तरी नीजरे में स्थित अगादेस की तरफ़ बढ़ रहा था और जिसे रोका गया है। हालांकि अभी तक ये मालूम नहीं कि कर्नल गद्दाफ़ी कहां हैं। उन्होंने कहा था कि वो लीबिया नहीं छोडेंगे।

सादी गद्दाफ़ी ने हाल में ही विद्रोहियों से बातचीत करने का प्रस्ताव दिया था। हालांकि उनके भाई सैफ़ गद्दाफ़ी कह रहे थे कि वो आख़िरी सांस तक लडेंगे।

नीजेर ने पिछले हफ्तों में लीबिया से आनेवाले दो दलों को देश में प्रवेश करने दिया है। उसका कहना है कि ऐसा मानवता के नाते किया गया है।

सरकार

इस बीच लीबिया की राष्ट्रीय अंतरिम परिषद यानी एनटीसी के प्रमुख मुस्तफ़ा अब्दुल जलील ने कहा है कि उनकी योजना है कि अगले दस दिनों में एक अंतरिम सरकार का गठन कर दिया जाए।

त्रिपोली में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए उन्होंने कहा कि लीबिया ने फिर से कच्चे तेल के उत्पादन का काम शुरू कर दिया है। हालांकि उन्होंने इसके बारे में और कोई ब्योरा नहीं दिया। देश का कुछ हिस्सा अभी भी गद्दाफ़ी समर्थकों के क़ब्ज़ें में है।

International News inextlive from World News Desk