कानपुर (ब्यूरो)। शहर में नाला सफाई अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है। 30 जून तक नगर निगम को सभी 1209 छोटे व 264 बड़े नालों की सफाई का काम पूरा करने का टारगेट है। इस टारगेट को पूरा करने के दौरान कई जगह पर नाला सफाई को लेकर लापरवाही भी बरती जा रही हैं। सेफ्टी किट व उपकरण के बिना कर्मचारी नाला सफाई कर रहे है। जो खतरनाक साबित हो सकता है। नगर आयुक्त ने निर्देश जारी किया है कि नाला सफाई में लगे कर्मचारी सेफ्टी किट व उपकरण के साथ ही काम कराया जाए। ऐसा न करने पर संबंधित अफसर पर कार्रवाई की जाएगी।


कहीं लापरवाही मिलती है तो
नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जी.एन ने सभी जोनल अभियंता व जोनल स्वच्छता अधिकारियों को निर्देश जारी किया है कि नाला सफाई में लगे कर्मचारियों को सेफ्टी किट व उपकरण के साथ ही काम कराए। चेकिंग के दौरान कहीं लापरवाही मिलती है तो संबंधित अधिकारी के साथ-साथ सफाई इंस्पेक्टर के खिलाफ सीधे कार्रवाई की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट की भी गाइड लाइन है कि नाला व सीवर सफाई के दौरान किसी भी कर्मचारी को बिना सेफ्टी उपकरण के न उतारा जाए। बिना सेफ्टी उपकरण के सफाई के दौरान पूर्व में कई कर्मचारियों की अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ गया था।