इस डिसीजन को डिस्लोज करने के साथ ही उन्होंने साफ कर दिया है कि कॉरपोरेट वर्ल्ड में एंटर करने मोटिव बिजनेस करना या प्रॉफिट कमाना बिलकुल नहीं है बल्कि वो इससे अपने सोशल वर्क को सर्पोट करना चाहते हैं। सलमान ने बताया, ‘सबसे पहले मुंबई और पुणे जैसी मेट्रो सिटीज में रेस्त्रां खोले जाएंगे। इसके बाद दूसरी सिटीज की ओर रुख किया जाएगा। रेस्त्रां से होने वाला प्रॉफिट बिग सिटीज में रहने वाले जरूरत मंदों की हेल्प के लिए यूज किया जाएगा। इसके लिए हम ऐसी ही आइडियलॉजी पर काम करने वाले किसी पर्सन या ऑग्रेनाइजेशन के साथ हाथ मिलाने पर विचार कर रहे हैं.’ बॉलीवुड में सुनील शेट्टी, डीनो मारियो, अर्जुन रामपाल, मिथुन जैसे अभिनेता पहले ही होटल, रेस्त्रां की चेन चला रहे हैं।

सलमान की चैरिटेबिल ऑग्रेनाइजेशन बीइंग ह्यूमन एजुकेशन, हेल्थ  और ऐसी ही डिफरेंट फील्डस में जरूरतमंदों की मदद करती है। लेकिन सलमान ने क्लियर कर दिया है कि उनकी ऑग्रेनाइजेशन मैरिज कराने के लिए हेल्प नहीं करती। बकौल सलमान, ‘हम चाहते हैं कि लोग आएं, खाएं-पीएं, मौज मस्ती करें और जो पेमेंट उनसे मिले उसका मेजर पार्ट हम चैरिटेबल वर्क में इनवेस्ट  करेंगे। सलमान ने लास्टा थर्सडे को बींइंग ह्यूमन के फर्स्ट शोरूम का इनाग्रेशन किया था इस ओकेजन पर सलमान की पूरी फेमिली प्रेजेंट थी।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk