कानपुर (ब्यूरो) तुम नहीं माने। अब तैयार रहो, सारे मंदिर वापस लेंगे.Ó इससे पहले भी ताजिया दफनाने को लेकर उनका ट््वीट चर्चा में रहा था। इसके अलावा एक ट््वीट के बाद उन्हें अपना ट््िवटर हैंडल संभालने वाले को हटाना भी पड़ा था। इस संबंध में जब विधायक अभिजीत ङ्क्षसह सांगा से बात हुई तो उन्होंने बताया कि उन्होंने यह ट््वीट किया है और उन्हें पूरा विश्वास है कि हमारे जिन मंदिर पर आक्रांताओं ने हमला कर उन्हें ध्वस्त किया और उन पर कब्जा किया। हम उन्हें वापस ले लेंगे।

By: Inextlive | Updated Date: Sat, 21 May 2022 00:23:35 (IST)