कानपुर (ब्यूरो)। बसपा नेता ङ्क्षपटू सेंगर हत्याकांड में तीन साल पहले गिरफ्तार माफिया मुख्तार अंसारी का रिश्तेदार सऊद अख्तर दो साल से अधिक समय तक जेल में रहा, लेकिन 13 साल पुराने सीताराम कुरील हत्याकांड में वह अब भी फरार है। इस हत्याकांड के अन्य सभी आरोपियों को सजा हो चुकी है, लेकिन वह बचा है।

2021 में हाईकोर्ट से मिली बेल

सीताराम हत्याकांड में फरार सऊद के अलावा सभी आरोपियों को सजा हो गई चुकी है। इस हत्याकांड में गिरफ्तारी से बचने के लिए सऊद हाईकोर्ट गया, पर उसे राहत नहीं मिली। चार्जशीट लगने के बाद वह फिर हाईकोर्ट गया तो 11 अक्टूबर 2010 को हाईकोर्ट ने निचली अदालत में सरेंडर का आदेश दिया, पर वह फरार ही रहा। 2016 में फिर हाईकोर्ट पहुंचा। पांच जनवरी 2016 को हाईकोर्ट ने निचली अदालत को आदेश दिया कि जो भी याचिका हो उसे छह महीने में निस्तारित करे। कोर्ट ने इसके बाद सऊद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया। 17 जनवरी 2017 को फिर हाईकोर्ट गया और बसपा नेता ङ्क्षपटू सेंगर ने पीडि़त की मदद करते हुए हाईकोर्ट में सऊद के खिलाफ वकील खड़ा करके विरोध किया। ङ्क्षपटू सेंगर की हत्या हुई और उसमें सऊद का नाम भी सामने आया। अक्टूबर 2020 में उसको गिरफ्तार कर जेल भेजा। मार्च 2021 में हाईकोर्ट से जमानत मिली तो पुलिस ने रासुका की कार्रवाई कर दी। रासुका की समयसीमा खत्म होने पर फरवरी 2023 को वह जेल से बाहर आ गया।

माफिया की सूची में

सऊद अख्तर जिले की भूमाफिया सूची के अलावा वह प्रदेश स्तरीय माफिया की सूची में भी शामिल है। जाजमऊ का सऊद और उसका भाई महफूज अख्तर पप्पू स्मार्ट गिरोह के सदस्य हैं। सऊद पर तीन दर्जन से ज्यादा मुकदमे हैं। कानपुर देहात के सीताराम कुरील जून 2010 में जाजमऊ में रिश्तेदार के घर के बाहर लेटे थे, तभी कुछ लोगों को देखकर कुत्ता भौंकने लगा। इस पर किसी ने पत्थर चलाया। सीताराम ने पत्थर चलाने वाले युवकों को रोका तो उन्होंने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामले में चकेरी थाने में सऊद अख्तर के गुर्गों को नामजद किया गया। पुलिस की जांच में सऊद अख्तर भी आरोपी पाया गया।

जिम्मेदारों की भी जांच कराई जाएगी

संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि सीताराम हत्याकांड की कोई जानकारी नहीं है, अगर हत्या जैसे किसी मामले में सऊद अख्तर अब तक फरार है तो जांच करवा कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। कौन लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं इसकी भी जांच कराई जाएगी।