कानपुर (ब्यूरो)। नौबस्ता चौराहे के पास एक अप्रैल को एलीवेटेड हाईवे पर डंपर की टक्कर से अनियंत्रित कार नीचे सर्विस लेन के फुटपाथ पर गिरकर पलट गई थी। हादसे में कार सवार दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य बैंक प्रबंधक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मंडे दोपहर रीजेंसी अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।

एक अप्रैल को हुआ था हादसा

आईआईटी स्थित एसबीआई में कार्यरत 42 साल के ब्रांच मैनेजर रणविजय ङ्क्षसह एक अप्रैल को वह कल्याणपुर सत्यम विहार निवासी दोस्त शिवाजीत वर्मा और श्याम नगर निवासी अमरदीप उर्फ चंदन रघुवंशी के साथ कार से मेहंदीपुर बालाजी जा रहे थे। जैसे ही वह नौबस्ता चौराहे से एलीवेटेड हाईवे पर रैंप से चढ़े तभी बगल से निकले तेज रफ्तार डंपर ने कार में टक्कर मार दी। जिससे कार अनियंत्रित होकर साढ़े तीन फीट की सेफ्टीवाल से टकराकर 18 फीट नीचे जा गिरी। हादसे में शिवाजीत और अमरदीप की मौत हो गई। जबकि रणविजय गंभीर रूप से घायल हो गए। फैमिली ने रणविजय को पहले धन्वतरि अस्पताल और बाद में सर्वोदय नगर स्थित रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया। सोमवार दोपहर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

कैंसर पीडि़त हैं पिता

फैमिली मेंबर्स ने बताया कि रणविजय के पिता शिवनारायण प्रजापति कैंसर पीडि़त हैं। बेटे के मौत की खबर सुनकर उनकी हालत बिगड़ गई। वहीं पत्नी रेशमा, मां कमला और बेटी साक्षी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। रणविजय के छोटे भाई वरुण नोएडा स्थित केनरा बैंक में चीफ मैनेजर हैं।