कानपुर(ब्यूरो)। पंडित दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय नवाबगंज में सैटरडे को स्कूल की फाउंडर सुशीला नरेंद्रजीत सिंह के जन्मोत्सव के मौके पर साइंस एग्जीबिशन टेक ओ इनोवा का आयोजन किया गया। यहां सीबीएसई से एफिलिएटेड 26 स्कूलों के 310 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। दीनदयाल स्कूल के स्टूडेंट्स ने प्रदूषण की समस्या के समाधान पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किए। प्रबंध समिति की सचिव नीतू सिंह और न्यूरो सर्जन डॉ। अमित गुप्त ने एग्जीबिशन को देखा। प्रोग्राम की विशिष्ट अतिथि आईआईटी के सेंटर फॉर केट्रानिक्स की चीफ इंजीनियर अंजली कुलकर्णी ने कहा कि चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला भारत पहला देश बन गया है। प्रिंसिपल राकेश राम त्रिपाठी ने साइंस की विशेषज्ञता और चैलेंज के बारे में बताया। समापन के मौके पर चीफ गेस्ट डीएम विशाख जी ने कहा कि जीवन में परीक्षाएं कभी खत्म नहीं होती हैं। ओवरआल रिजल्ट में डीपीएस बर्रा विनर बना। इसके अलावा अलग अलग कैटेगरी में भी विनर्स को डिक्लेयर किया गया। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।