कानपुर(ब्यूरो)। नवाबगंज थाना क्षेत्र के आजाद नगर में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। अशोक मसाले के मालिक के बंगले में कार और दीवार के बीच दबकर सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई। 35 साल का सिक्योरिटी गार्ड आदित्य मिश्रा कारोबारी के बंगले पर सिक्योरिटी गार्ड था। शनिवार सुबह वह बंगले के स्लोप पर खड़ी कार के बगल से बाइक नीचे ले जा रहा था। इसी दौरान बाइक कार से टकरा गई। स्लोप होने के चलते गाड़ी में झटका लगने से हैंडब्रेक छूट गया। इसके बाद जैसे ही आदित्य बेसमेंट में पहुंचे। स्लोप पर खड़ी कार भी पीछे से आ गई। सामने दीवार होने से आदित्य बाइक समेत कार और दीवार के बीच फंसकर दब गए।

पार्किंग में ले जा रहा था बाइक
नवाबगंज के ख्योरा निवासी 35 साल के आदित्य मिश्रा अशोक मसाले के मालिक अनुराग गुप्ता के बंगले पर सिक्योरिटी गार्ड थे। आदित्य के परिवार में पत्नी रूबी और दो बच्चे हैं। शनिवार सुबह आदित्य हर दिन की तरह बाइक से बंगले पर पहुंचे। बेसमेंट स्थित पार्किंग में बाइक खड़ी करने के लिए वह स्लोप पर खड़ी कार के बगल से बाइक नीचे ले जा रहे थे। कार में हैैंडब्रेक नहीं लगा था, जिसकी वजह से बाइक के मामूली टक्कर से कार स्लोप पर फिसलते हुए आगे जा रहे आदित्य को टक्कर मार दी, जिससे आदित्य दीवार और कार के बीच फंस गया।

परिजनों ने किया हंगामा
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने परिजनों को जानकारी दी। जिसके बाद कार और दीवार के बीच फंसे सिक्योरिटी गार्ड के शव को बाहर निकलवाया। हादसे की जानकारी पर परिवार और आस-पास के लोग सैकड़ों लोग पहुंचे। कार्रवाई की मांग करते हुए शव को नहीं उठने दिया। परिजनों का कहना है कि उन्हें बेटे की मौत का मुआवजा दिया जाए। इसके साथ ही आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके जेल भेजा जाए।

सीसीटीवी में कैद हादसा
एसीपी कर्नलगंज अकमल खान ने बताया कि पीडि़त परिवार की तहरीर के मुताबिक, एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी। पूरे हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिला है, जिसमें आदित्य बाइक लेकर कार और दीवार के बीच से निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। चंद सेकेंड बाद ही कार भी स्लोप पर फिसलती देखी गई।