-सजेती में हमीरपुर रोड स्थित गेस्ट हाउस में थी शादी

-सिंघौल गांव की युवती का कानपुर देहात के युवक से तय हुई थी शादी

KANPUR : सजेती में सोमवार को शादी में दूल्हे को शराब पीना महंगा पड़ गया। उसको नशे में धुत देख दुल्हन ने शादी से इन्कार कर दिया। दूल्हे के घरवालों ने उसको समझाने की कोशिश की, लेकिन दुल्हन अपनी जिद पर अड़ गई। जिसके चलते दुल्हे को बारात लेकर वापस लौटना पड़ा।

टल्ली होकर स्टेज पर पहुंचा

सजेती के सिंघौल गांव में रहने वाली युवती की कानपुर देहात के सुजौर गांव के युवक से शादी तय हुई थी। सोमवार को उसका शादी समारोह था। बाराती तय समय पर समारोह स्थल पर पहुंच गए। द्वारचार की रस्म पूरी होने के बाद दुल्हे के दोस्तों ने उसको शराब पिला दी। वो नशे में टल्ली होकर स्टेज पर जयमाल के लिए पहुंचा तो उसको लड़खड़ाता देख दुल्हन ने शादी से इन्कार कर दिया। जिसे सुनते ही दूल्हे और उनके परिजनों के होश उड़ गए। आनन फानन में दूल्हे के परिजन उसको समझाने की कोशिश करने लगे, लेकिन उसने अपना फैसला नहीं बदला। इधर, दुल्हन के परिजन उसके फैसले के साथ थे। जिसके चलते दूल्हे के परिजनों को बारात समेत वापस लौटना पड़ा। एसओ एके सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में लेनदेन की बातचीत पर समझौता हो गया है। किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है।