स्टूडेंट्स आज से लोड कर सकेंगे वेब साइट से एडमिट कार्ड

KANPUR:

छत्रपति साहू जी महाराज यूनिवर्सिटी के आड सेमेस्टर एग्जाम 14 दिसंबर से शुरू हो जाएंगे। यूनिवर्सिटी कैंपस में 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सिटी के 15 कॉलेजों में भी यह अहम परीक्षा कराई जाएगी। यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक राजबहादुर यादव ने दी। इस परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स 9 दिसंबर बुधवार से यूनिवर्सिटी की वेब साइट से एडमिट कार्ड लोड कर सकेंगे। इस अहम परीक्षा में यूनिवर्सिटी के करीब 30 हजार छात्र छात्राएं बैठेंगे। कानपुर देहात के श्री चन्द्रभानू सिंह मेमोरियल महाविद्यालय झींझक को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। फतेहपुर में अभिनव प्रज्ञा महाविद्यालय हरदौपुर चौडगरा, अभय प्रताप सिंह महाविद्यालय कुवंरपुर, मां शारदा महाविद्यालय कुवंरपुर रोड बिंदकी को सेंटर बनाया गया है। इसके अलावा उन्नाव में कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडी पतरी हांडा, दयानंद दीनानाथ इंस्टीट्यट अजगैन, एसेंट कॉलेज चमरौली, जीजीआई गदनखेड़ा में परीक्षाएं कराई जाएंगी।