कानपुर (ब्यूरो)। घाटमपुर में कुएं में गिरे सीनियर सिटीजन की पानी में डूबकर मौत हो गई। नरसिंहपुर निवासी 72 साल के रामसिंह खेती करते थे। बेटे घनश्याम ने बताया कि रामसिंह संडे मॉर्निंग घर से गेहूं की फसल काटने गए थे। पैर फिसलने से खेत के पास बने कुएं में जा गिरे। कुएं में पानी होने के चलते डूबकर उनकी मौत हो गई। खेत जा रहे लोगों ने डंडा पड़ा मिला। कुएं में झांककर देखा तो रामसिंह का शव पानी में उतराता मिला। लोगों ने ग्राम प्रधान और फैमिली मेंबर्स को सूचना दी। ग्राम प्रधान शिव कुमार यादव ने फोनकर पुलिस को घटना की जानकारी दी।

लेखपाल ने सौंपी अपनी रिपोर्ट
घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि सीनियर सिटीजन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रथम दृष्टया पैर फिसलने से सीनियर सिटीजन की कुएं में गिरकर मौत होने की बात सामने आई है, जांच की जा रही है। क्षेत्रीय लेखपाल आलोक तिवारी ने गांव पहुंचकर सीनियर सिटीजन के कुएं में गिरने की जांच पड़ताल करने के साथ अपनी रिपोर्ट तैयार कर एसडीएम को सौंपी है।