कानपुर (दिव्यांश सिंह)। यूपी स्टेट मेडिकल फैकल्टी की ओर से स्टेट के 677 नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेजों की रेटिंग जारी गई है। इस रेटिंग में कानपुर के सात नर्सिंग और तीन पैरामेडिकल कॉलेजों को ए रेटिंग में रखा गया है। जारी की गई रेटिंग में कानपुर की बात करें तो नर्सिंग के 48 और पैरामेडिकल की पढ़ाई कराने वाले 22 कॉलेजों को शामिल किया गया है। इस तरह की रेटिंग को देश में पहली बार यूपी में जारी किया गया है। माना जा रहा है कि रेटिंग के जारी होने के बाद गवर्नमेंट, एडेड और प्राइवेट कॉलेजों में कॉम्पटीशन बढ़ेगा।

कुछ इस तरह से मिली कानपुर के कॉलेजों को रेटिंग

नर्सिंग कॉलेज - इस कैटेगरी की ए रेटिंग में सात कॉलेज हैैं, जिसमें जीएसवीएम और प्राइवेट कॉलेज हैैं। वहीं बी में 2&, सी में 14 और डी रेटिंग में 04 कॉलेजों को शामिल किया गया है।

पैरामेडिकल कॉलेज - इस कैटेगरी की ए कैटेगरी में तीन कॉलेजों को रखा गया है, जिसमें सिटी का कोई भी गवर्नमेंट कॉलेज जगह बना पाने में नाकाम रहा है। इसके अलावा बी रेटिंग में तीन प्राइवेट कॉलेज हैैं। वहीं, सी रेटिंग में 11 कॉलेज हैैं, जिसमें कार्डियोलॉजी, सीएसजेएमयू यूनिवर्सिटी और जेके कैंसर शामिल हैैं। इसके अलावा डी रेटिंग में पांच प्राइवेट शामिल हैैं।

स्टूडेंट्स को मिलेगा बेनीफिट
रेटिंग जारी होने के बाद जहां एक ओर कॉलेजों में कॉम्पटीशन बढ़ेगा। वहीं इसका सीधा बेनीफिट स्टूडेंट्स को मिलेगा। कॉलेजों में कॉम्पटीशन बढऩे से स्टूडेंट्स को बेस्ट एजूकेशनल और प्रैक्टिशनल फैसिलिटी मिलेगी। इसके अलावा एडमिशन के समय कॉलेज सिलेक्ट करने में भी स्टूडेंट्स को रेटिंग से सहूलियत रहेगी। अभी तक स्टूडेंट्स अपनी जानकारी के अनुसार कॉलेज का सिलेक्शन करते थे।

ट्वीटर पर हुए ट्वीट
प्रिंसिपल सेक्रेट्री मेडिकल एजूकेशन आलोक कुमार ने ट्वीटर पर लिखा कि यूपी के सभी 677 नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेजों की मान्यता रेटिंग जारी की गई। यह यूपी में पहली बार हुआ है। रेटिंग के रिजल्ट को इन्फोग्राफिक्स में दिया गया है। वहीं मेडिकल एजूकेशन यूपी के आफिशियल ट्वीटर अकाउंट में सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और अफसरों संग फोटो ट्वीट करते हुए लिखा गया कि उत्तर प्रदेश में नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेजों की रेटिंग की घोषणा सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा की गई। यह रेटिंग तंत्र, मिशन निरामय का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य देखभाल शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाना और कॉलेजों को अपनी शिक्षण और प्रशिक्षण पद्धतियों में सुधार करने के लिए प्रेरित करना है।इन गुणवत्ता मानकों के कार्यान्वयन से हेल्थकेयर एजूकेशन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण सुधार होने की उम्मीद है।


यहां से देखें रेटिंग
यदि आप भी नर्सिंग या पैरामेडिकल कॉलेज की रेटिंग को जानना चाहते हैैं तो इसको देख सकते हैैं। इसके लिए आपको यूपी स्टेट मेडिकल फैकल्टी की वेबसाइट में विजिट करना होगा। यहां नीचे की ओर स्क्रॉल करने पर यूपीएसएमएफ रेटिंग वाले कॉलम पर जाकर आप रेटिंग को देख सकते हैैं। नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेज की रेटिंग अलग अलग है। दोनों रेटिंग को आप जिला, रेटिंग या कोर्स के हिसाब से सेटिंग करके सर्च कर सकते हैैं।