कानपुर (ब्यूरो)। आईआईटी कैंपस में रोड धंसने से सीवर लाइन टूट गई। सीवर का गंदा पानी मोहल्ले में भर गया। क्षेत्रीय लोगों ने सांसद देवेंद्र ङ्क्षसह भोले से मिलकर शिकायत की है। उन्होंने कहा कि जलभराव की वजह से कमजोर घरों पर भी खतरा मंडरा रहा है। संक्रामक रोग फैलने की भी आशंका बनी हुई है। सीवर लाइन धंसने व क्षेत्र में गंदा पानी भरने की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों सांसद देवेंद्र ङ्क्षसह भोले से मिले। उन्हें बताया कि अलीगढ़-कानपुर हाईवे जीटी रोड पर फोरलेन के निर्माण का काम वर्ष 2019 में शुरू हुआ था। वर्तमान में आईआईटी के समीप स्थित सीपीडब्ल्यूडी कॉलोनी के निकट निर्माण कार्य चल रहा है। वसुंधरा विहार (देवी सहाय नगर) आईआईटी के आवासीय क्षेत्र की सीवर लाइन धंस गई है। यह लाइन राष्ट्रीय राजमार्ग-91 और रेलवे लाइन के मध्य से निकलकर आईआईटी के नाले में मिली हुई है।

भारी वाहनों के गुजरने से धंसी सीवार लाइन
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि कानपुर मेट्रो पिलर नंबर एक से 65 मीटर आगे, एनएचएआइ-91 की सीमा से 20 मीटर पहले सीवर के पानी को रोकने व भारी वाहनों के निकलने से लाइन धंस गई है। इससे मोहल्ले में सीवर का पानी एकत्र हो गया है। एनएचएआइ के स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि जिस स्थान पर सीवर लाइन धंसी है वह उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है। ध्वस्त सीवर लाइन के समीप फोरलेन का निर्माण हो जाने से सीवर लाइन बंद हो जाएगी। आशुतोष मिश्रा ने बताया कि सांसद ने एनएचएआइ अधिकारियों से फोन पर बात की तो उन्होंने कार्य क्षेत्र से बाहर का मामला बताया, इसके बाद जलकल विभाग के अधिकारियों से बात की। रविवार को जलकल विभाग की टीम ने निरीक्षण करने को कहा है।