14 दिन की न्यायिक हिरासत

इससे पहले बांद्रा कोर्ट ने इंद्राणी और ड्राइवर श्यामवीर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। अब 21 सितंबर तक दोनों आरोपी जेल में रहेंगे। वहीं, संजीव खन्ना को मुंबई पुलिस कोलकाता ले गई है। कोर्ट में अभियोजन पक्ष ने कहा कि उनकी जांच अभी जारी है। इस साजिश के एक बड़े हिस्से की अभी जांच जारी है। अभियोजन पक्ष के वकील ने कोर्ट में इंद्राणी के पूछताछ में सहयोग न करने की बात भी कही।

आखिर रायगढ़ ही क्यों चुना

रायगढ़ में मिले अवशेषों का डीएनए रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है। पुलिस ऑफिसर्स का कहना है कि अभी तक जांच बिल्कुल ठीक दिशा में जा रही है। लेकिन, बहुत से सवाल है जिसका जवाब अभी पुलिस को चाहिए। पुलिस ने भी जानने चाहती है कि रायगढ़ में शीना के शव को क्यों जलाया गया। क्या यह सामान्य था या फिर इसके पीछे भी कोई कारण रहा है। इसकी भी जांच कर रही है।

'नहीं बनने दूंगा आरुषि केस'

मुंबई पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया ने कहा कि वह इस मामले को दिल्ली का आरुषि केस नहीं बनने देंगे। शीना केस में उनके साथ छह अधिकारियों की टीम पूछताछ और जांच में लगी हुई है। मारिया का 30 सितंबर को प्रमोशन प्रस्तावित है। ऐसे में वह इससे पहले ही इस केस को सुलझा लेना चाहते हैं।

National News inextlive from India News Desk