कानपुर (ब्यूरो)। कार्डियोलॉजी में सिटी के साथ दूर-दराज से इलाज के लिए आने वाले दिल के मरीजों और उनके तीमारदारों को अब भटकना नहीं पड़ेगा। न ही उन्हें जमीन पर जहां-तहां बैठ और लेटकर रात गुजारनी पड़ेगी। कार्डियोलॉजी के डायरेक्टर की पहल पर मरीजों के साथ-साथ तीमारदारों के लिए तीन मंजिला हाईटेक शेल्टर होम बनाया जा रहा है। इसके निर्माण कार्य के लिए निदेशक प्रो। राकेश वर्मा ने भूमि पूजन करके शुभारंभ कर दिया है।

पूरी तरह से एयर कंडीशंड

केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रोजेक्ट के तहत हाईटेक शेल्टर होम का निर्माण कार्डियोलॉजी अस्पताल के ठीक बगल में मुरारी लाल चेस्ट अस्पताल की खाली पड़ी भूमि पर कराया जा रहा है। शासन ने तीन मंजिला शेल्टर होम के निर्माण का जिम्मा कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज लिमिटेड को सौंपा है। तीन मंजिला भवन पूरी तरह से वातानुकूलित होगा, जिसके तीनों फ्लोर पर 40-40 लोगों के रहने के लिए क्यूबिकल कमरे बनाए जाएंगे। प्रत्येक फ्लोर पर अत्याधुनिक रसोईघर बनाए जाएंगे। जहां गैसपाइप लाइन और गैस स्टोप लगाए जाएंगे। जहां तीमारदार स्वयं एवं मरीजों के लिए भोजन भी पका सकेंगे।

तीन मंजिला शेल्टर होम पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा। इसका भूमि पूजन करके कार्य का शुभारंभ कर दिया है।

प्रो। राकेश वर्मा, डायरेक्टर, कार्डियोलॉजी हॉस्पिटल