कानपुर(ब्यूरो)। मार्केट में डिमांड कम होने की वजह से सितंबर के पहले वीक में चांदी में तेज गिरावट हुई है। एक वीक में चांदी के रेट 3,200 रुपये प्रति केजी गिर गए हैं। थर्सडे को चांदी 73,400 रुपये प्रति केजी पर आ गई है। एक सितंबर को चांदी के रेट 76,600 रुपये प्रति किलोग्र्राम थे। इसके बाद से चांदी का रेट रोज गिर रहा है। सात सितंबर को चांदी 73,400 रुपये प्रति केजी पर आ गई। हालांकि सोने में इस दौरान खास गिरावट नहीं हुई है। एक सितंबर को सोना 61 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं थर्सडे को 250 रुपये गिरकर सोना 60,750 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। यूपी सर्राफा एसोसिएशन के सचिव राम किशोर मिश्रा के मुताबिक बाजार में डिमांड न होने के रेट गिर रहे हैं। इस माह अभी और गिरावट की उम्मीद है।