कानपुर (ब्यूरो)। चकेरी में न्यू एयरपोर्ट टर्मिनल पर &मौत&य का शॉर्टकट बंद किया जाएगा। इसके अलावा वहां पर स्पीड ब्रेकर और साइनऐज भी लगाए जाएंगे। दरअसल, न्यू एयरपोर्ट में रामादेवी फ्लाई ओवर होकर जाने और लौअने के दौरान अक्सर लोग ज्यादा दूरी तय करने से बचने के लिए शार्ट कट से रॉन्ग साइज का यूज कर रहे हैं। इससे अक्सर हादसे होते रहते हैं। ऐसे में सडक़ सुरक्षा समिति की टीम ने प्लान बनाकर कमिश्नर को सौंपा है। जल्द ही यहां पर काम शुरू कर दिया जाएगा।

दिसंबर में हुई मंडलीय बैठक में हुई थी चर्चा
एआरटीओ प्रवर्तन राजेश राजपूत ने बताया कि रामादेवी फ्लाई ओवर से न्यू एयरपोर्ट टर्मिनल जाने के लिए लोग रान्ग साइड का यूज करते हंै। इस समस्या पर समिति के अध्यक्ष के सामने चर्चा की गई थी। इसके अलावा हमीरपुर रोड, नौबस्ता से सजेती तक मार्ग में एक्सीडेंट में कमी लाने व झकरकटी बस अड्डे के पास लगने वाले जाम को खत्म करने के लिए विभिन्न डिपार्टमेंट के आफिसर्स के साथ प्लानिंग पर भी चर्चा की गई थी। अब जनवरी के लास्ट तक काम चालू किया जाएगा।

यू टर्न ओपन होगा
रामादेवी फ्लाई ओवर से उतरते ही अहिरवां स्थित पुरानी चुंगी के पास बंद किए गए यू टर्न को दोबारा खोलने की प्लानिंग बनाई गई है। जिससे एयरपोर्ट जाने वाले लोग फ्लाई ओवर से उतरकर यूटर्न का यूज कर पाली मोड़ अंडर पास से होकर जा सकेंगे। इसके अलावा एयरपोर्ट से पैसेंजर्स को पिकअप कर वापस लौटने वाले व्हीकल पुरानी चुंगी स्थित यू टर्न से हाईवे के दूसरी साइड जाकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

आए दिन होते एक्सीडेंट
न्यू एयरपोर्ट टर्मिनल में पैसेंजर्स का आवागमन बढऩे से काफी संख्या में कैब का आवागमन इस रूट में हो गया है। इसके अलावा स्थानीय लोग भी यूटर्न बंद होने की वजह से शार्ट कट का यूज कर रॉंग साइड का यूज कर एक साइड से दूसरे साइड जाते है। यहीं कारण है कि यहां अक्सर एक्सीडेंट की घटनाएं होती रहती है। वर्तमान में कोहरे की वजह से यहां एक्सीडेंट होने की आशंका काफी बढ़ गई है।