कानपुर(ब्यूरो)।गम आनंदेश्वर मंदिर परमट में बन रहे कारिडोर की तर्ज पर सिद्धनाथ मंदिर जाजमऊ कारिडोर बनाएगा। इसके लिए 10 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है.गर नि दो माह में विकास कार्य शुरू कर दिए जाएगे। आनंदेश्वर मंदिर कारिडोर 25 करोड़ रुपये से नगर निगम बना रहा है। इसमें 60 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है।

सर्टिफाइड आर्किटेक्ट से सर्वे
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने पिछले दिनों नगर निगम के अफसरों को सिद्धनाथ मंदिर कारिडोर बनाने के निर्देश दिए थे। इसके तहत नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने शुक्रवार को मंदिर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सर्टिफाइड आर्किटेक्ट से सर्वे कराया जाएगा। प्रस्ताव तैयार कराके जुलाई माह में टेंडर की कार्रवाई करा दी जाए। दो माह में कार्य शुरू कर दिया जाए। उन्होंने बताया कि मंदिर से जुड़े मार्गों की मरम्मत, प्रवेशद्वारों का सुंदरीकरण के अलावा मंदिर परिसर में जो बिजली के तार लटक रहे हैं, उन्हें भूमिगत किया जाएगा। निर्माण के समय श्रद्धालुओं को मंदिर में आने जाने में दिक्कत नहीं होगी।