कानपुर (ब्यूरो) बलाई बुजुर्ग गांव का 26 वर्षीय अजीत कुमार गुजरात के सूरत में एक साड़ी फैक्ट्री में काम करता था। 29 जनवरी को वह छुट्टी पर घर आया था। 31 जनवरी को वह भाई ङ्क्षटकू के साथ जंगल से लकड़ी लाने निकला था। इस बीच उसने भाई से कहा कि वह गुटखा लेने जा रहा है, इसके बाद वह लौटा नहीं। ङ्क्षटकू घर आया पर पता चला कि भाई अजीत नहीं आया है। इस पर खोजबीन शुरू हुई। आसपास के गांव में भी पूछताछ हुई पर कुछ पता न चल सका। इसके बाद अगले दिन परिजनों ने डेरापुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई।
हत्या कर शव फेंका
मंगलवार को गांव के बाहर जंगल के पास सेंगुर नदी किनारे लोगों की नजर शव पर पड़ी जो कंकाल में बदल गया था। ग्रामीणों की सूचना पर जुटे तो अजीत के परिवार के लोग भी पहुंचे। परिजनों ने कपड़ों के जरिए शव की शिनाख्त अजीत के रूप में की। इसके बाद मां विशाखा देवी, भाई ङ्क्षपकू व ङ्क्षटकू का रोकर बुरा हाल हो गया। उन लोगों ने आशंका जताई कि हत्या कर शव यहां फेंक दिया गया। एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति, एएसपी घनश्याम चौरसिया व डेरापुर पुलिस पहुंची और छानबीन की।

पीएम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस की सूचना पर फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और जांच की। पुलिस को करीब 100 मीटर दूर अजीत का शर्ट व शैंपू के पैकेट मिले। एसपी ने बताया कि शैंपू व कपड़ों से आशंका है कि वह नदी में नहाने उतरा हो। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का सही कारण स्पष्ट होगा। उसी हिसाब से कार्रवाई की जाएगी। अभी परिवार ने किसी पर कोई आरोप या शक नहीं जताया है.करीब एक सप्ताह के अंदर ही शव कंकाल होने से सभी आश्चर्य में हैं। पुलिस का मानना है कि जिस तरह से कंकाल है और मांस का कुछ हिस्सा बचा है व शव पर जो कपड़े हैं वह भी फटे हैं। इससे पता चलता है कि जंगली जानवरों ने नोचा खाया है।


परिजनों ने कपड़ों से शव की शिनाख्त की है। जानवरों के नोचने से शव क्षत-विक्षत हो गया है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट सेच्सच्चाई का पता चलेगा।
बीबीजीटीएस मूर्ति, एसपी