कानपुर(ब्यूरो)। फूलबाग रोड के दोनों ओर बनाई गई स्मार्ट पार्किंग को अब पूरी खत्म कर दिया गया है। जाम की समस्या से छुटकारा और स्मार्ट पार्किंग में मिलने वाली स्मार्ट सुविधाओं को देखते हुए फैसला लिया गया है। नगर आयुक्त के नए आदेश के मुताबिक इस पार्किंग को नानाराव पार्क में शिफ्ट किया गया है। ताकि लोगों को जाम की समस्याओं से न जूझने के अलावा स्मार्ट पार्किंग में सभी सुविधाएं मिले।

स्मार्ट पार्किग में नहीं थी सुविधा
पिछले काफी समय से फूलबाग रोड के दोनों छोर पर स्मार्ट पार्किंग चलाई जा रही थी, लेकिन यहां पर स्मार्ट पार्किंग के नाम पर मिलने वाली सुविधा जीरो थी। यहां पर न टीन शेड, ड्रिकिंग वाटर, टॉयलेट समेत अन्य सुविधाएं से लैस नहीं थी। इसके अलावा रोड पर वाहनों के पार्क होने से आए दिन जाम की समस्या भी बनी रहती थी। जिस कारण यहां से पार्किंग को हटवाने का फैसला लिया गया है। अब यह पार्किंग वहां से कुछ दूरी पर स्थित नानाराव पार्क के पास शिफ्ट किया जा रहा है।
एक तरफ का रास्ता बंद
जोन-1 प्रभारी राजेश कुमार गुप्ता का कहना है कि पिछले दिनों आदेश आया था कि यहां पर चलने वाली पार्किंग को हटाया जाना है। साथ ही पार्किंग वाली जगह नो पार्किंग को बोर्ड भी लगना है। ऐसे में अब पार्किंग को हटवा दिया गया है। इसके हटने से जाम की समस्या से राहत मिलेगी। बता दें कि इस जगह से पार्किंग हटने के बाद भी लोगों को वाहन खड़े हो रहे हैं। जिससे जाम की समस्या भी बनी रहती है। जबकि रोड के दूसरी तरफ मेट्रो कार्य प्रगति होने कारण रोड को बंद किया गया है।

कई व्यवस्थाएं की गईं
स्मार्ट सिटी के अधिकारियों का दावा है कि नानराव पार्क में बना स्मार्ट पार्किंग को सुविधाओं से लैस किया गया है। इसमें ड्रिकिंग वाटर, टीन शेड, टॉयलेट की व्यवस्था समेत बैठने की व्यवस्था का भी ख्याल रखा गया है। साथ ही अब फूलबाग के रास्ते बिरहाना रोड, माल रोड, बड़ा चौराहा की तरफ आने जाने वाले वाहन चालकों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी।

42 स्मार्ट पार्किंग बंद करा दी
दूसरी तरफ, शहर में स्मार्ट पार्किंग व्यवस्था का भी बुरा हाल है। नवंबर 2021 को नगर निगम ने सिटी के विभिन्न इलाके में चल रहे 42 स्मार्ट पार्किंग का ठेका सुविधाओं से लैस न होने के चलते बंद करवा दिया गया। इसके बाद से पार्किंग की हालत जस के तस हैं, अब तक न पार्किंग का ठेका हुआ और न ही स्मार्ट सिटी इसे चलाने में कोई दिलचस्पी दिखा रहा है। अगर यह पार्किंग चालू हो जाए तो काफी हद तक समस्या से निजात मिल सकती है। वर्तमान में स्मार्ट पार्किंग सिर्फ अटल घाट पर चल रही है।

हाईलाइट्स
फूलबाग की स्मार्ट पार्किंग असुविधाओं से लैस
नानाराव पार्क में पार्किंग को किया गया शिफ्ट
फूलबाग रोड पर जाम की समस्या से मिलेगी निजात
मेट्रो कार्य प्रगति के चलते एक तरफ का रास्ता बंद
शहर में 42 स्मार्ट पार्किंग असुविधाओं के चलते बंद
वर्तमान में सिर्फ अटल घाट पर चल रही पार्किंग