कानपुर (ब्यूरो) स्मार्ट सिटी मिशन के एरिया बेस्ड डेवलपमेंट के लिए नरौना चौराहा से कम्पनी बाग चौराहा तक का एरिया चुना गया है। इस एरिया में केस्को के 14 सबस्टेशन से पॉवर सप्लाई होती है। जो कि कम्पनीबाग, सीएसए, बीएस पार्क, भैरोघाट, आरपीएच न्यू, आरपीएच ओल्ड, जीआईसी, म्योर मिल, सरसैया घाट, आरबीआई, झाड़ी बाबा पड़ाव कैंट, खास बाजार व फूलबाग शामिल हैं। स्मार्ट पॉवर सप्लाई के लिए आईआईटी की हेल्प से 80 करोड़ से सुपरवाइजरी कंट्रोल एंड डाटा एक्विजिशन (स्काडा) सिस्टम डेवलप किया जा रहा है। इसके लिए केसा कालोनी ख्यौरा में कमांड एंड कन्ट्रोल रूम बनाया जा रहा है। यह चालू हो जाने के बाद सिस्टम पूरी तरह से स्मार्ट हो जाएगा। बैकअप सेंटर आईआईटी में होगा। फिलहाल आईआईटी बैकअप सेंटर से कंपनी बाग, सीएसए, आरपीएच न्यू व आरपीएच ओल्ड सबस्टेशन को जोड़ा गया।


पल-पल की जानकारी
स्काडा सिस्टम से जुडऩे के बाद इन सबस्टेशन से पॉवर सप्लाई, डिमांड, बिजली का लोड सहित पल-पल की अन्य डिटेल कन्ट्रोल रूम में कम्प्यूटर पर सेव होती रहेगी। कंट्रोल रूम में लगे मानीटर पर सबस्टेशनों से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध रहेगी.फीडर्स को बंद करने तथा शुरु करने का कमांड कंट्रोल रूम से ही दिया जाएगा। फाल्ट होने पर कहां फाल्ट हुआ है, कितना बड़ा फाल्ट है, इसकी जानकारी कंट्रोल रूम के साथ संबंधित सबस्टेशन के अभियंताओं व गैंग के पास पहुंचेगी। किस फीडर पर कितना लोड है, इसकी भी जानकारी रहेगी।