कानपुर(ब्यूरो)। उर्सला हॉस्पिटल में पेशेंट के साथ ओपीडी, इमरजेंसी और ओटी में एजेंटों की अराजकता पर लगाम लगाने के लिए पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। जो डेली ओपीडी, इमरजेंसी और ओटी में औचक निरीक्षण कर एजेंटों की धरपकड़ करेगी। इसके साथ ही मनमानी करने वाले डॉक्टर्स की गतिविधियों पर भी यह टीम नजर रखेगी।

एक्स आर्मीमेन करेंगे सुरक्षा
उर्सला हॉस्पिटल के निदेशक डॉ। एसपी चौधरी ने बताया कि निगरानी टीम में उनके अलावा सीएमएस डॉ। आनंद मोहन वर्मा, एमएस डा। शैलेंद्र तिवारी, अस्पताल मैनेजर डा। फैजल, मैट्रन रूपरानी वर्मा और फार्मासिस्ट सीबी सचान रहेंगे। जो अस्पताल के कर्मचारी और डाक्टर की एजेंट से साठगांठ पर नजर रखेंगे। ओपीडी में पेशेंट के पर्चे पर लिखी जा रही ब्रांडेड कंपनी की मेडिसिन पर अंकुश लगाने के लिए डेली निगरानी करेगी। निदेशक डॉ। एसपी चौधरी ने बताया कि जल्द ही हैलट की तरह उर्सला हॉस्पिटल की सुरक्षा एक्स आर्मी मैन के हवाले होगी। तब तक हॉस्पिटल की पुरानी और नई बिङ्क्षल्डग में नाइट में सुरक्षा गार्ड को तैनात किया गया है।