- टेस्ट मैच को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी की तैयारी, होटल में स्पेशल वॉर्ड बनाया, ग्रीनपार्क में तैनात रहेगी 5 एंबुलेंस

KANPUR: डेंगू और चिकुनगुनिया के प्रकोप से जूझ रहे शहर में टेस्ट मैच के दौरान कोई प्लेयर बीमार न पड़े इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने भी कमर कस ली है। दोनों टीमों की सेहत का ख्याल रखने के लिए होटल लैंडमार्क में एक स्पेशल वार्ड बनाया गया है जहां डॉक्टर्स, फिजियोथेरेपिस्ट और फार्मासिस्ट की डयूटी भी लगाई गई है। इसके अलावा सभी सुविधाओं से युक्त पांच एंबुलेंसेस को मैच के दौरान ग्रीन पार्क में तैनात किया जाएगा। नोडल प्रभारी डॉ। आरके सिंह ने बताया कि इन पांचों एंबुलेंसेस में डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टॉफ, दवाईयां और ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है। एक एंबुलेंस पुलिस लाइन स्थित वीवीआईपी गेस्ट रूम में लगाई जाएगी। इसके अलावा इमरजेंसी की हालत में उर्सला, कार्डियोलॉजी और रीजेंसी हॉस्पिटल में सेफ हाउस भी बनाए गए हैं। नोडल प्रभारी डॉ। आरसी आर्या ने बताया कि इंडिया व न्यूजीलैंड दोनों टीमों के लिए एक- एक एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है।