कानपुर (ब्यूरो)। नेशनल क्लीन एयर पॉल्यूशन प्रोग्राम में 33 पैरामीटर्स में सिटी की रैकिंग पीछे होने के बाद जिला प्रशासन इस पर गंभीर है। इसके लिए डीएम विशाख जी ने वेडनेसडे को कलेक्ट्रेट सभागार में मेट्रो के अफसरों के साथ मीटिंग की। मेट्रो निर्माण के दौरान उडऩे वाली डस्ट व एयर पॉल्यूशन को कंट्रोल करने के निर्देश दिया। इसके लिए एंटी स्मोक गन व रोड स्वीपिंग के काम करने के लिए कहा गया।

एंटी स्मोक गन का करें यूज
मीटिंग में डीएम विशाख जी ने निर्माणाधीन बारादेवी मेट्रो स्टेशन के पास रोड की चौड़ाई बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके लिए यूटिलिटी शिफ्टिंग आदि जल्द पूरा करने का कहा। वहीं निर्माणाधीन नौबस्ता मेट्रो स्टेशन के कारण क्षतिग्रस्त रूट को जल्द रिपेयर करने के साथ अनयूज सामान को मौके से हटाने के निर्देश दिए। मेट्रो निर्माण प्वाइंट पर एंटी स्मोक गन व वाटर स्प्रिंकलिंग से लगातार पानी का छिडक़ाव करने को कहा गया। सभी एसीएम एयर पॉल्यूशन की क्वालिटी को कंट्रोल रखने के लिए मेट्रो के निर्माण रूट बारादेवी, चुन्नीगंज व घंटाघर आदि का हर 15 दिन में निरीक्षण भी करेंगे।

वाहनों के टायर अच्छे से साफ करें
डीएम ने निर्देश दिए हैं कि जिन जगहों पर खराब रोड व गड्ढ़े हैं, उन स्थानों को चिन्हित कर रोड को मोटरेबल कराया जाए। इसके लिए बिटुमिन आदि का काम कराने के लिए ट्रैफिक डिपार्टमेंट से संपर्क कर हेल्प भी ले सकते है। निर्माणाधीन साइट से निकलने वाले व्हीकल खासतौर पर मिट्टी ले जाने वाले व्हीकल को अच्छी तरह से साफ किया जाए। उनके टायर वॉश इस तरीके से की जाएं कि वाशिंग के बाद मिट्टी ले जाते समय रोड पर न फैले। मीटिंग में मेट्रो के डायरेक्टर अरविंद कुमार, रीजनल पॉल्यूशन बोर्ड अफसर अमित मिश्रा, अपर नगर आयुक्त प्रतिपाल चौधरी आदि अफसर मौजूद रहे।