-साइड नम्बर वन में रहती हैं दोनों छात्राएं

-गीता पार्क के पास कार सवारों ने हरकत की

-ज्वैलरी शॉप में घुसकर छात्राओं ने जान बचाई

KANPUR : किदवईनगर में रविवार को कार सवार बदमाशों ने दो छात्राओं को सरेशाम अगवा करने की कोशिश की। कार सवार छात्राओं को कार में खींचने की कोशिश की, लेकिन वो खुद को छुड़ाकर शोर मचाते हुए ज्वैलरी शॉप में घुस गई। इधर, शोर शराबे को सुनकर इलाकाई लोगों का जमावड़ा लग गया। जिन्हें देख कार सवार मौके से फरार हो गए। सूचना पर परिजनों ने मौके पर जाकर छात्राओं को थाने ले जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

महिला से की गइर् पूछताछ

साइड नम्बर वन में रहने वाले मो। रईस की सोलह वर्षीय बेटी सना (दोनों काल्पनिक नाम) केके इंटर कॉलेज में इंटर की छात्रा हैं। वो शाम को सहेली के साथ बाजार जा रही थी। दोनों गीता पार्क के पास पहुंची थी कि वहां पर पहले से खड़ी कार सवार तीन युवकों ने उन्हें गाड़ी में खींचने की कोशिश की। दोनों उनको धक्का देकर शोर मचाकर भागने लगी तो कार सवार युवकों ने उनका पीछा किया। इसी बीच वो बचाओ-बचाओ चिल्लाते हुए ज्वैलरी शॉप में घुस गई। इधर, शोर शराबे को सुनकर राहगीर समेत इलाकाई लोग वहां पहुंच गए। जिन्हें देख कार सवार गाड़ी समेत भाग गए। इसके बाद लोगों ने परिजनों को बुलाकर छात्राओं को उनके सुपुर्द किया। मामले पर एसओ हरिशंकर मिश्रा का कहना है कि छात्राओं की शिकायत की जांच की जा रहा है। उनके शक के आधार पर एक महिला से पूछताछ की गई है, जिसमें बाकरगंज और तौधकपुर के दो लफंगों के नाम सामने आए हैं। तलाश की जा रही है।