KANPUR: ट्रेन में सफर को और आरामदायक व खाने को लजीज बनाने के दावे करने वाले रेलवे अपनी वीआईपी ट्रेनों में भी ताजा खाना नहीं पहुंचा पा रहा है। बुधवार को नई दिल्ली से कानपुर आ रही शताब्दी एक्सप्रेस में बासी सैंडविच देने पर हंगामा हो गया। शताब्दी एक्सप्रेस के बी-4 कोच की 25 सीट पर यूपीएसआरटीसी के अधिकारी अंबादत्त त्रिपाठी यात्रा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि वेंडरों को कई बार टोकने पर पानी की बोतल आई। उसके बाद जब काफी के साथ सैंडविच दी गई तो वो बासी थी। जिसे पैसेंजर्स ने नहीं खाया। उन्होंने बताया कि सुबह वह इसी ट्रेन से दिल्ली गए थे तब भी पैसेंजर्स इटावा के पैसेंजर्स को नाश्ता नहीं मिला था। इसको लेकर काफी हंगामा भी हुआ जो इटावा पहुंचने से 15 मिनट पहले ही एक कप चाय और दो बिस्कुट दिए गए। जब वेडिंग मैनेजर से कंप्लेन बुक मांगी गई तो वह भी नहीं मिली।