-हनुमंत विहार में रहने वाले है, मौरंग मण्डी के पास हुए शिकार

-शातिर ने जैकेट में गंदगी लगे होने का झांसा देकर बैग पार किया

KANPUR :

नौबस्ता में सोमवार को उर्सला अस्पताल के हेड क्लर्क के साथ बीस हजार रुपए की टप्पेबाजी हो गई। वो बैग में रुपए रखकर बैंक जा रहे थे कि रास्ते में एक शातिर ने जैकेट में गन्दगी लगा होने का झांसा देकर उनका बैग पार कर दिया। उन्होंने अज्ञात शातिर के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

नौबस्ता के हनुमंत बिहार में रहने वाले कौशलेंद्र कुमार उर्सला अस्पताल में हेड क्लर्क है। वो सोमवार को बैग में 20 हजार रुपए रखकर निकले थे। उनको सहकारी बैंक में रुपए जमा कर अस्पताल जाना था। वो बाइक से मौरंग मण्डी के पास पहुंचे थे कि एक शातिर ने उनकी जैकेट में पेंट फेंककर कहा कि आपकी जैकेट में कुछ लगा है। वो एक दुकान पर रुककर जैकेट साफ कर रहे थे कि शातिर भी उनके पास रुक गया। उसने कहा कि जैकेट के पीछे में काफी गंदगी लगी है। उस पर विश्वास कर कौशलेंद्र दुकान के बाहर बैग रखकर नल पर जैकेट साफ करने पहुंच गए। जिसका फायदा उठाकर शातिर बैग लेकर भाग गया। उन्होंने बताया कि बैग में नगदी के साथ ही चेक बुक और कुछ जरूरी कागजात थे। एसओ राजदेव प्रजापति का कहना है कि पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर पड़ताल कर रही है। जल्द ही शातिर को पकड़ लिया जाएगा।