कानपुर(ब्यूरो)। स्टार्टअप करके खुद के पैरों पर खड़ें होने के इच्छुक यूथ को अब फंड की कमी से परेशान नहीं होना पड़ेगा। आईआईटी के स्टार्टअप इंक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर (एसआईआईसी) ने एक फंडिंग के लिए एक निजी बैंक के साथ एमओयू करके हाथ मिलाया है। इस एमओयू के तहत आईआईटी में डिफेंस, मेडिकल, एग्रीकल्चर और फाइनेंस के क्षेत्र में काम कर स्टार्टअप्स को हेल्प मिलेगी। एमओयू पर आईआईटी एसआईआईसी के हेड प्रो। अंकुश शर्मा और बैंक के जोनल हेड सैफ अब्बास काज़मी ने साइन किए। इस मौके पर आईआईटी डायरेक्टर प्रो। अभय करंदीकर भी मौजूद रहे।

यह होंगे काम
इस पार्टनरशिप के बाद आईआईटी के स्टार्टअप्स को फंडिंग के अलावा कई अन्य सपोर्ट भी मिलेंगे। आईआईटी डायरेक्टर प्रो। अभय करंदीकर ने ट्वीट में लिखा कि इस कोलेब्रेशन से डिजिटल बैंकिंग सर्विसेज, रेगूलेट्री असिस्टेंट, फंडरेजिंग सपोर्ट मिलेगी। इसके अलावा सुव्यवस्थित फाइनेंस सर्विस मिलने के साथ ही सक्षम इंवेस्टर्स से मिलने के मौके भी मिलेंगे।

क्या है एसआईआईसी
आईआईटी के भीतर काम करने वाला एसआईआईसी यूथ को स्टार्टअप कराने वाला एक जाना माना प्लेटफार्म है। यह समय समय पर अलग अलग स्कीम्स के जरिए यूथ को स्टार्टअप के मौके देता है। यहां से इंक्यूबेंट कंपनीज देश और विदेश में अपना नाम कमा रही है। एसआईआईसी के जरिए स्टार्टअप शुरु करने या कंपनी इंक्यूबेट कराने के लिए आपको एसआईआईसी की वेबसाइट में आकर रनिंग स्कीम में अप्लाई करना होगा। आपका आईडिया इनोवेटिव और यूनिक होने पर एसआईआईसी आपके स्टार्टअप का सिलेक्शन करके प्रोटोटाइप बनाने के लिए फंड देता है। सिर्फ फंडिंग ही नहीं बल्कि टेक्निकल सपोर्ट भी करता है। बताते चलें कि एनआईआरएफ की रैंकिंग में इनोवेशन सेक्टर में आईआईटी कानपुर ने देश में पहला स्थान पाया है।

हैकथॉन देगा एंटरप्रेन्योर्स को फंड
आईआईटी कानपुर और इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (ईआईएल) ने इच्छुक एंटरप्रेन्योर्स के लिए हैकथॉन (एनजीएसयूआई) स्टार्टअप इनोवेशन क्वेस्ट नाम का स्टार्टअप प्रोग्राम स्टार्ट किया है। इसमें पार्टिसिपेट करने के लिए एंटरप्रेन्योर्स को 15 सितंबर तक अप्लाई करना होगा। इस प्रोग्राम के इनोवेशन चैलेंजस में (20 लाख रुपये तक), सीड फंड में (1 करोड़ रुपये तक) और डायरेक्ट इक्विटी फंड ( 5 करोड़ तक) की फंडिंग हेल्प शामिल हैं। ये फंडिंग अवसर विभिन्न पेशेवर पृष्ठभूमि के उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं, जो उनके नवीन विचारों को सफल स्टार्टअप उद्यमों में बदलने के लिए आवश्यक फाइनेंशियल हेल्प प्रदान करेंगे। अधिक जानकारी के लिए, https://linktr.ee/EngSUI पर जायें।