कानपुर (ब्यूरो)। काकादेव में रहकर बैंकग की तैयारी कर रही छात्रा ने संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा मूलरूप से उरई के पटेल नगर की रहने वाली थी। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दी तो वह रोते बिलखते हुए शहर पहुंचे।

बहन का फोन नहीं उठा
उरई पटेल नगर निवासी राजेश की 21 साल की बड़ी बेटी विष्णु प्रिया काकादेव में रहकर बैंङ्क्षकग की तैयारी कर रही थी। राजेश ङ्क्षसह एक मामले में पिछले छह माह से जेल में हैं। परिवार में छोटी बहन रिया और भाई हर्ष है। परिजनों ने बताया कि चार माह से विष्णु प्रिया काकादेव स्थित एक अपार्टमेंट में किराए पर रहकर बैंङ्क्षकग की कोङ्क्षचग कर रही थी। देर शाम को रिया से विष्णु प्रिया की बात हुई थी लेकिन देर रात कई बार कॉल करने के बाद भी उसने फोन नहीं उठाया। जिसके बाद रिया ने यूपी-112 पर पुलिस को सूचना दी।

फॉरेंसिक टीम ने जुटाए इविडेेंस
मौके पर काकादेव पुलिस पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था। फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा गया तो विष्णु प्रिया का शव फंदे पर लटकता मिला। पुलिस ने जांच पड़ताल कर परिजनों को सूचना दी तो वह सोमवार सुबह शहर पहुंचे। थाना प्रभारी विनय शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि हुई है। कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, छात्रा का मोबाइल कब्जे में लिया गया है। वहीं महाराजपुर के सरसौल भारतपुरवा निवासी 40 साल के मनीष पाल ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया कि वह कैंसर की बीमारी से परेशान था।