कानपुर (ब्यूरो) सीएसजेएम यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज के रसायन विज्ञान विभाग ने बुधवार से 10 दिवसीय वैल्यू एडेड कोर्स की शुरुआत की है। इस कोर्स में सभी संकायों के स्टूडेंट्सप्रतिभाग कर रहे हैं। कोर्स समन्वय डॉ। बीपी सिंह ने बताया कि कोर्स का विषय केमिस्ट्री इन डेली लाइफ प्रिपरेशन ऑफ डोमेस्टिक प्रोडक्ट है। कोर्स में स्टूडेंट्स को रोजमर्रा के उपयोग में आने वाले उत्पाद जैसे, डिटर्जेंट्स, इत्र, गुलाब जल, फिनायल, हैंड सैनिटाइजर तथा कॉस्मेटिक क्रीम आदि बनाना सिखाया जा रहा है।

क्वालिटी जांचने का भी प्रशिक्षण
इसके साथ ही बनाए जा रहे प्रोडक्ट्स की क्वालिटी को भी जांचने एवं परखने को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। इसके लिए हर दिन 3 घंटे की क्लासेज संचालित की जा रही हैं। विषय विशेषज्ञ डॉ.रश्मि दुबे ने बताया कि इस कोर्स के माध्यम से रसायन विज्ञान की बारीकियां दूसरे कोर्सेज में भी पढ़ रहे स्टूडेंट्स को जानने के लिए मिल सकेगी। सभी प्रतिभागियों को कोर्स पूरा होने के बाद प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा। इस कोर्स में डॉ। रत्ना शुक्ला, डॉ। धनंजय डे, डॉ। पी.एस निरंजन तथा डॉ। मिराज जाफरी स्टूडेंट्स को शिक्षण एवं प्रशिक्षण दे रहे हैं।