कानपुर(ब्यूरो)। मोतीझील कारगिल पार्क में सिंथेटिक ट्रैक का काम पूरा हो गया है। पार्क का 4.30 करोड़ रुपए की लागत से रेनोवेशन किया जा रहा है। जिसे कानपुराइट्स के लिए जल्द ही खोलने की तैयारी चल रही है। यह पार्क शहर का दूसरा सिंथेटिक ट्रैक पार्क है। पिछले दो महीने से इस पार्क का रेनोवेशन चल रहा है, इसके बाद से पार्क को आम पब्लिक के लिए बंद कर दिया गया है। काम पूरा होने के बाद इसे खोल दिया जाएगा।

डिजाइनिंग बेंच लगाने काम शुरू
रविवार को कारगिल पार्क में चल रहे कार्य को परखने के लिए नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन मौके पर पहुंचे। इस दौरान एमएचपीएल के प्रोपराइटर पीयूष अग्रवाल ने नगर आयुक्त को बताया कि कारगिल पार्क में सिंथेटिक ट्रैक का काम पूरा हो गया है। मार्किंग का कार्य प्रगति पर है, जो मंगलवार तक पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही पार्क में बैठने के लिए जगह-जगह डिजाइनर बेंच लगाए जाने का काम शुरू किया जाएगा।

ट्रैक पर रबरराइज हाथ गाडिय़ां
नगर आयुक्त ने कारगिल पार्क के चारों ओर ग्रिल लगाए जाने व जगह-जगह डस्टबिन लगाए जाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही पार्क में टॉयलेट को रेनोवेट करने के भी निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने कहा कि पार्क में सभी कार्यों को पूरा करा कर खोल कर दिया जाएगा। मंगलवार से पार्क के चारों ओर पेंटिंग का कार्य शुरू किया जाएगा। साथ ही पार्क के चारों तरफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी। इसके अलावा कूड़ा निस्तारण के संबंध में सिंथेटिक ट्रैक पर रबरराइज हाथ गाडिय़ों का यूज किया जाएगा।

पार्क: हाईलाइट्स
1.8 किलोमीटर का एक जागिंग ट्रैक
ट्रैक में तीन सर्किट बनाए गए हैं
फास्ट, स्लो और सीनियर सिटीजन
आधुनिक लाइटिंग होगी
देर रात मे भी लोग को जॉगिंग कर सकेंगे
पार्क में म्यूजिक की भी व्यवस्था होगी
मार्निंग वाकर भजन आदि का लुफ्त उठा सकेंगे
जगह-जगह कुर्सियां और झूले लगेंगे
ट्रैक पर गंदा पानी न जमा होने के लिए नालियां
सीसीटीवी कैमरा एवं वाईफाई सुविधा से होगा लैस