कानपुर ब्यूरो। शीतलहर से शनिवार को भी कोई राहत नहीं मिली। मौसम के बिगड़े मिजाज से कानपुराइट्स कांप रहे हैं। धूप के दर्शन नहीं हो रहे है और दिनभर बर्फीली हवाओं का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते सैटरडे को डे टेम्प्रेचर गिरकर 11 डिग्र्री सेल्सियस पर पहुंच गया जो कि नॉर्मल से 9 डिग्र्री सेल्सियस कम है। वहीं सैटरडे को मिनिमम टेम्प्रेचर बढ़ा, लेकिन फिर नॉर्मल टेम्प्रेचर से कम ही बना रहा।

धूप न निकलने से बेहाल
पिछले कई दिनों से दिन और रात के टेम्प्रेचर नॉर्मल से नीचे चल रहे हैं। दो दिन से कोहरा, धुंध के कारण एक पल के लिए भी धूप नहीं निकल रही है। इससे लोगों को जरा सी भी राहत नहीं मिल पा रही है। घरों के ओवरहेड टैंक से बर्फ जैसा पानी निकल रहा है। वहीं दिन में तेज रफ्तार में चल रही सर्द हवाएं से लोग बेहाल रहे हैं। पिछले कई दिनों से ह्रïूयमिडिटी 90 परसेंट से अधिक बने होने के कारण कपड़े तक नहीं सूख पा रहे हैं। दिन में लोग घरों के अन्दर रहने के बावजूद भी बूलेन क्लाथ्स क्लाथ्स लादने को मजबूर है। बावजूद इसके ठंड से परेशान है। इसी वजह से दिनभर लोगों को ब्लोअर, रूम हीटर चलाना पड़ रहा है.यही हाल गवर्नमेंट ऑफिस व मार्केट्स में हैं। सिविल लाइंस, पी रोड, सर्वोदय नगर, काकादेव, किदवई नगर सहित लगभग सभी एरिया में रोड्स पर जगह-जगह अलाव जलते रहे। जहां लोगों की भीड़ लगी रही है। वहीं टी स्टॉल्स में भी चाय की चुस्कियां लेकर ठंड से बचने का लोग प्रयास करते रहे। इसी तरह वूलेन क्लाथ्स की शॉप्स में भीड़ लगी हुई है। ठंड बढ़ती देख लोग बचने के लिए लोग वूलेन कैप, ग्लब्स, मफलर, स्वेटर, जैकेट आदि खरीद रहे हैं।


बाड़ों में दुबके रहे
मौसम के बिगड़े मिजाज के कारण कानपुराइट्स ही नहीं जू के पशु, पक्षी व जानवर भी बेहाल है। हालांकि ठंड से उन्हें बचाने के लिए बाड़ों में हीटर, अलाव व अन्य उपाए किए गए हैं। वह अपने बाड़ों में दुबके रहे। इससे दर्शकों को निराशा हुई।

नहीं मिली राहत
सैटरडे को नाइट टेम्प्रेचर बढक़र 7 डिग्र्री सेल्सियस दर्ज हुआ। हालांकि फिर नॉर्मल से 0.4 डिग्र्री सेल्सियस कम रहा है। वहीं डे टेम्प्रेचर 11 डिग्र्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो कि नॉर्मल से 9 डिग्र्री सेल्सियस कम है। सीएसए के वेदर साइंटिस्ट एसएन पांडेय ने बताया कि आने वाले 2-3 दिनों तक अभी लोगों को शीतलहर, घने कोहरे, धुंध का सामना करना पड़ सकता है।


डेट--मैक्सि। टेम्प्रे.-मिनि। टेम्प्रे.
20 जनवरी-- 11.0-- 7.0
19 जनवरी-- 11.8-- 2.4
18 जनवरी-- 14.6-- 3.4
17 जनवरी-- 13.4-- 5.0
16 जनवरी-- 14.4-- 6.0
(टेम्प्रेचर डिग्र्री सेल्सियस)