कानपुर (ब्यूरो) मूलरूप से बलिया जमालपुर थाना बांसडीर निवासी 35 साल के राहुल कुमार लखनऊ स्थित पीवीसी कंपनी में सुपरवाइजर है। फ्राइडे रात करीब आठ बजे वे महोबा कबरई निवासी चालक सतनाम के साथ 15.74 लाख रुपये लेकर कार से कबरई लौट रहे थे। शंभुआ रिंद नदी पुल से थोड़ा पहले पीछे ओवरटेक करके सफेद स्कार्पियो सामने खड़ी हो गई। राहुल की आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर पांच बदमाशों ने मोबाइल और नगदी से भरा बैग लूट लिया।

इस तरह हुआ खुलासा
वारदात के बाद जब सतनाम और राहुल से बात की गई तो लगातार बयान बदलने की वजह से पुलिस को शक हुआ। पुलिस के कड़ाई से पूछताछ की तो सतनाम टूट गया और उसने पुलिस को बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिलवाया है। सतनाम के बताने के बाद स्वाट टीम शनिवार देर रात सीडीआर रिपोर्ट व सर्विलांस के जरिये सबसे पहले बांदा में दबिश देकर घटना में शामिल स्कार्पियो समेत तीन लोगों को पकड़ लिया। पकड़े गए सोम प्रकाश ने पुलिस को बताया कि हम लोग काफी दिनों से खाली बैठे थे। आईपीएल सट्टïे व जुए में काफी रकम हार गए थे। काम तलाश रहे थे इसी बीच सतनाम मिल गया। जिसने बताया कि वह एक आदमी को लेकर कानपुर व लखनऊ ले जाता है, उसके पास रकम होती है। इस बार जाऊंगा तो जानकारी दे दूंगा।

शातिरों का कुबूल नामा
पुलिस हिरासत में शातिर ने बताया कि 13 मई को वह वैगन आर कार से लखनऊ जा रहा है। कानपुर के पास आने पर कॉल करूंगा तो तुम लोग तैयार रहना। सतनाम ने करीब आकर जानकारी दी कि रुपयों से भरा बैग मेरी सीट के पीछे रखा है। इसके बाद हम लोगों ने कार ओवरटेक कर स्कॉर्पियो आगे लगा दी और वारदात को अंजाम दिया।
ये शातिर किए गए गिरफ्तार
- कबरई निवासी सतनाम
- हमीरपुर निवासी सोम प्रकाश
- हमीरपुर निवासी फारुख हसन
- हमीरपुर निवासी जावेद खान
- हमीरपुर निवासी बृजेंद्र सिंह
- हमीरपुर निवासी विनय यादव

बीते शुक्रवार को हुई लूट का खुलासा कर छह शातिरों को गिरफ्तार कर 15.14 लाख रुपये बरामद कर लिए गए हैैं।
अजीत सिन्हा, एसपी आउटर