-दशहरा के दिन ही बस स्टेशंस पर रही पैसेंजर्स की भारी भीड़

KANPUR। फेस्टिव सीजन के लिए पैसेंजर्स के लिए बनाए गए स्पेशल प्लान के तहत ट्यूजडे से रोडवेज बसें भी शुरू हो गई। अब दीपावली तक रोडवेज विभाग एलर्ट मोड में रहेगा। इस दौरान करीब 300 बसें रोडवेज विभाग ने अलग-अलग रूटों पर निकाली हैं। जो कि पैसेंजर्स को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में मदद करेंगी।

दशहरे के दिन ही रही भीड़

दशहरे के दिन ही बस अड्डे पर पैसेंजर्स की भीड़ रही। वैसे ये भीड़ आसपास के जिलों की ओर जाने वालों की ज्यादा थी। फेस्टिव सीजन के चलते ड्राइवर्स की छुट्टी भी कैंसिल कर दी गई है। आरएम नीरज सक्सेना ने बताया कि इस तरह की योजना बनाई गई है कि हर 10 मिनट पर झकरकटी बस अड्डे से बसें दिल्ली रवाना होती रहें। उन्होंने बताया कि दिल्ली के लिए 130, गोरखपुर के लिए 25, गोंडा के लिए 5, बस्ती के लिए 5, सनौली के लिए 5, गाजियाबाद के लिए 20, नोएडा के लिए 20, वाराणसी के लिए 30, रायबरेली के लिए 10, फतेहपुर के लिए 20, प्रतापगढ़ के लिए 15, सुल्तानपुर के लिए 10, फैजाबाद व हमीरपुर के लिए 5-5 बसें लगाई गई हैं।