- लाटरी की सट्टेबाजी के कारोबार का एक्सपेंशन, दो नए काउंटर खोले, जेल से छूटते ही खोला काउंटर

- जिन इलाकों में चल रहा सट्टा वहां के थानेदारों पर भी एसएसपी ने नजरें तरेरी

KANPUR: नजराने की ताकत से लाटरी के सट्टेबाजों ने अपने कारोबार का एक्सपेंशन कर दिया है। खाकी को नजराना चुका कर जेल से छूटे दो अपराधियों ने सुजातगंज में लॉटरी के दो नए काउंटर खोल दिए हैं। सट्टे की शक्ल में चलने वाले इस ऑनलाइन लाटरी के काले कारोबार को दरअसल बेहद प्रोफेशनल तरीके से फ्रेंचाइजी की तरह बांटा जा रहा है और हर काउंटर से लाखों रूपए के वारे न्यारे किए जा रहे हैं। वहीं इस मामले में आई नेक्स्ट के स्टिंग के बाद जिन इलाकों में यह काला कारोबार चल रहा है वहां के खाकी के नुमाइंदों पर कप्तान ने नजरें तिरछी कर दी है। क्राइम मीटिंग में भी इसको लेकर चर्चा हुई है। साथ ही ऐसे लोगों पर नकेल कसने की तैयारी हाे गई है।

जेल से छूटते ही सट्टेबाजी शुरू

सट्टेबाजी की शक्ल में चल रहे ऑनलाइन लॉटरी के कारोबार को फिलहाल 40 काउंटरों से चलाया जा रहा था। सूत्रों की माने तो पिछले दिनों जेल से छूटे दो अपराधियों जिनके नाम वारसी और नजीब बताए जा रहे हैं उन्होंने सुजातगंज में सट्टे के दो काउंटर खोले हैं और ऑनलाइन लॉटरी का खेल शुरू कर दिया है।